Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 17, 2020 | 7:04 AM
810
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/न्यूज अड्डा
पिपरा बाजार/कुशीनगर | वृहस्पतिवार को पिपरा बाजार मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष महेश रौनियार व पूर्व मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र के अगुआई में प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मंदिर में पूजा अर्चना कर व मलिन बस्तियों में मिष्ठान बितरण करके मनाया।
पिपरा बाजार मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने माननीय प्रधानमंत्री जी का 70वा जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए क्षेत्र के चितहा गांव स्थित दिदिया दादा मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर उनके दीर्घायु उम्र की कामान की ततपश्चात क्षेत्र के चितहा,पिपरा बाजार,मुड़मुड़वा के मलिन बस्तियों व खजुरिया के बाल्मीकि समाज के बीच फल मूल व मिष्ठान का बितरण करते हुए उनके बीच प्रधानमंत्री जी द्वारा उनके समाज के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।इस दौरान मण्डल महामंत्री विश्वजीत राय उर्फ हलचल बाबू,मंत्री दुर्गेश राय, सेक्टर संयोजक शैलेन्द्र त्रिपाठी,हरीश पाण्डेय,सेक्टर प्रमुख जगरनाथ मिश्र,बूथ अध्यक्ष हरेंद्र कुशवाहा,दिवाकर मिश्र,प्रिंस जयसवाल,नन्दलाल कुशवाहा, हरिश्चन्द्र तिवारी,मुक्तिनाथ तिवारी,रामचन्द्र गोंड़ आदि उपस्थित रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया