भोजपुरी के युवा सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) बेहतरीन सिंगर तो हैं ही अब उन्होंने ‘डीजे कल्लू’ (DJ Kallu) के नाम से डीजे भी खरीद लिया है और उन्होंने बाकायदा पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें लिखा है- ‘कल्लू डीजे बक्सर, यहाँ शादी-विवाह, बर्थडे एवं अन्य शुभ अवसर पर सेवा का मौका अवश्य दें…’ यानि कल्लू (Kallu) अब डीजे से शादी-ब्याह, बर्थडे और अन्य शुभ अवसर पर अपनी सेवा देने को तैयार हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू (Superstar Arvind Akela Kallu) के नए वीडियो सॉन्ग की. कल्लू का नया डीजे गीत ‘डीजे कल्लू’ किरन म्यूजिक एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. यह 2021 का लग्न स्पेशल गीत बहुत प्यारा गाना है जिसमें कल्लू एक डीजे के रूप में नजर आ रहे हैं और अपने दोस्तों से गाने के माध्यम से कह रहे हैं कि जिसको पटाने के लिए डीजे खरीदा, उसी की शादी में डीजे के लिए ऑर्डर मिला है. रिलीज़ से पहले इसका पोस्टर आउट किया गया था, जो बेहद आकर्षक लग रहा है. कल्लू हैट पहने और हल्की दाढ़ी में बेहद स्मार्ट लग रहे हैं. ये गाना आज ही सुबह रिलीज किया गया है और कुछ ही घंटों में गाने ने 1 लाख व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. खबर लिखे जाने तक गाने के 1.3 लाख व्यूज हैं.
अरविंद अकेला कल्लू के डीजे ‘कल्लू गीत’ को यादव राज ने लिखा है जबकि रौशन सिंह ने म्यूज़िक दिया है. इसके निर्माता आशु बाबा हैं. इसके वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित है. परिकल्पना अरविन्द मिश्रा की है. इसमें गुड्डू जी पाण्डे, हनुमान पाण्डे, सुजीत मीडिया आरा का सहयोग प्राप्त है.
कल्लू डीजे गाने के पोस्टर आउट से लेकर गाना रिलीज तक सोशल मीडिया पर कल्लू के फैन्स और भोजपुरिया दर्शकों के बीच इस सॉन्ग को लेकर उत्सुकता कायम है. यह गाना हर किसी को खूब पसंद आ रहा है और अरविन्द अकेला कल्लू की जमकर तारीफ की जा रही है.
कुशीनगर।जनपद के अहिरौली बाजार क्षेत्र के जगदीशपुर में भोजपुरी फिल्म ‘चलो रे डोली उठाओ…
कप्तानगंज/कुशीनगर। रविवार को तहसील क्षेत्र के लक्ष्मीगंज में स्थित दरबार पैलेस में भारतीय लोक…
मैत्री महोत्सव भारत नेपाल के संबंधों को स्वर्ण अक्षरों में कर रहा अंकित- खेमराज…
रामकोला/कुशीनगर। स्थानीय क्षेत्र के कुसम्हाँ निवासी शिक्षक रहे स्व0 राम विजय सिंह की पुत्री…