Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Sep 28, 2022 | 10:51 PM
2870
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
●फिर हो गया एकतरफा प्यार में दो दिलों का अंत.।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पालघर.। जिले के बोईसर थानाक्षेत्र के औद्योगिक शहर बोईसर प. पालघर रोड पर स्थित टीमा अस्पताल के अहाते में आज बुधवार को दोपहर 3.30 बजे के आसपास एक सिरफिरे आशिक द्वारा प्यार में असफल होने के बाद युवती को गोली मार दी जिससे जगह पर ही उसकी मौत हो गयी.। वहीं घटनास्थल से कुछ दुरी पर सेना की जा रही बस के सामने आशिक युवक द्वारा छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिये जाना समाचार प्रकाश में आ रहा है।
मौके पर ताबड़तोड़ पहुँची स्थानीय पुलिस द्वारा नजदीकी टीमा अस्पताल में उसे को ईलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां थोड़ी देर बाद मौत हो गयी.। इस तरह से युवती के प्रेम म़े असफल युवक के साथ दो दिलों दस्तान समाप्त हो गयी है.।
प्राप्त समाचार के अनुसार बोईसर थानाक्षेत्र के बोईसर स्थित टीमा अस्पताल के प्रांगण में एक युवती नेहा दिनेश महतो(20) को दोपहर 3.30 बजे के आसपास एक सिरफिरे आशिक कृष्णा सत्यदेव यादव (25) ने देशी पिस्टल से गोली मारकर भागते हुए कुछ 500 मीटर दुरी पर मुख्य सड़क पर जा रही सेना की टुकड़ी वाहन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया जिसे फौरन पुलिस ने नजदीकी टीमा अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी.। बोईसर पुलिस ने मृतक युवक के पास से एक देशी पिस्टल बरामद किया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक सिरफिरा आशिक कृष्णा सत्यदेव यादव (25) कोलवडे (बोईसर)मुल रुप से वाराणसी(उत्तर प्रदेश) तथा युवती नेहा दिनेश महतो (20) सरावली (बोईसर) मुलतः छपरा (बिहार) के आसपास का निवासी बताये जा रहे है। कुछ वर्ष पूर्व दोनों आसपास कोलवडे में रहते थे.। जहां पर सिरफिरे आशिक का मृतक युवती से एकतरफा प्यार की खबर आ रही है। बाद में युवती के परिवार वाले वहां से किराये पर सरावली आ गये थें।
घटनास्थल का पुलिस अधिक्षक पालघर ने दौरा करते हुए टीमा अस्पताल तक दोनों को पहुचने एवं पुलिस को बरामद देशी पिस्टल को लेकर आगे की जांच करने को कहा है।
Topics: पालघर न्यूज़