पालघर.। आजादी के अमृत महोत्सव की धुम मानो आज चरम पर थीं.। जिले में चहुं ओर छोटें-बड़े,झुग्गियों म़े भी लहराते राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देश की आन बान शान का ऐतिहासिक छटा बिखेर रहा था.।
ऐसे में स्वतंत्रता के 75वें वर्षगांठ के समापन के साथ अमृत महोत्सव की अपार खुशियों समेटे विहिप-बजरंग दल की ओर से स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज औद्योगिक शहर बोईसर के समीप उदमी व कारखानों में काम करने वालों की बड़ी बस्ती धनानी नगर में 3 किमी. की विशाल तिरंगा पदयात्रा रैली का भव्य आयोजन संपन्न हुआ.। जिसमें हजारों की संख्या में आजादी के अमृत महोत्सव के दिवानें व स्कुली बच्चों के साथ बोईसर पुलिस स्टेशन का अमला भी बड़े जोशो खरोश से सम्मिलित हुआ.।
विहिप-बजरंग दल के सानिध्य म़ें महाराष्ट्र छात्र मित्र मंडल धनानी नगर द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिंरगा यात्रा का मुख्य आकर्षण 150 मीटर लंबा तिरंगा रहा जिसे स्थानीय यशराज ज्यूनियर काँलेज के विद्यार्थियों ने सर के उपर लिए बंदेमातरम का जयघोष करते पदयात्रा का शोभा बढा रहे थें.।
विशाल तिरंगा पदयात्रा का शुभारंभ धनानी नगर(श्रीकृष्णा नगर) यशराज ज्यूनियर काँलेज के समीप पुरे रीतिरिवाज से बोईसर पुलिस स्टेशन के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश कदम,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक वडे,सचिव प्रशांत संखे,मंडल अध्यक्ष जितेंद्र(पप्पू) संखे,महासचिव आशिष संखे,रुपेश(बाली) संखे व यशराज ज्यूनियर कालेज के व्यवस्थापक परशुराम यादव के शुभहस्तों से नारियल तोड़कर भारत माता की जय,बंदेमातरम की जयघोष से किया गया.।
तिरंगा पदयात्रा रैली धनानी नगर,महावीर नगर, ड्रीमसिटी के रास्ते बैंड बाजों, देशभक्ति गानों के धुनों पर बजते डीजे के साथ सड़कों पर छिटपुट बरसात के बावजूद लोगों का जोश व उत्साह देखते ही बन रहा था.।
कार्यक्रम का समापन धनानी नगर महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में भारत माता के आदमकद मूर्ति पर सभी जनों द्वारा मल्यार्पण, पुष्पांजलि आदर सहित भेंट देकर वक्ताओं के राष्ट्रीय अभिभाषण के पश्चात जलपान के साथ किया गया.।
इस अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजक चंदन सिंह, विहिप के जिला पदाधिकारी मुकेश दुबे, बोईसर प्रखंड अध्यक्ष एसपी सिंह,बजरंग दल प्रवक्ता मनोज मिश्रा,पं.दयाराम मिश्रा,अरविंद सिंह,मायाराम गुप्ता,रामरंंजन सिंह,रवि सिंह, कुंदन सिंह,अरुण सिंह,दिनेश्वर कुशवाहा,वंशी गुप्ता,दुर्गा वाहिनी की शैलबाला सिंह,महाराष्ट्र छात्र मित्र मंडल धनानी नगर अध्यक्ष मनीष सिंह,दुर्गेश सिंह, वैभव सिंह,आशिष यादव,राजपाल शेखावत, कमलेश यादव समेत बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता व राष्ट्र प्रेमी जन उपस्थित रहे.।