पालघर.। पश्चिम रेलवे के बोईसर रेलवे स्टेशन परिसर में बने रेलवे सुरक्षा बल चौकी पर आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के समापन और 76 वाँ स्वतंत्रता दिवस इस बार बड़े ही धुमधाम से मनाया गया.।
रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी अधिकारी समेत सुरक्षा बल के तमाम जवानों ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करने के लिए पहुंचे मुख्यातिथि स्टेशन अधिक्षक जी.एस.चौहान के शुभागमन पर पुष्प गुच्छें देकर स्वागत व बधाई देते हुए ध्वजारोहण का आग्रह किया.।राष्ट्रीय तिरंगा के ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित सभी रेलवे अधिकारियों एवं कर्मियों ने तिंरगे को सलामी देते एक साथ समूह राष्ट्रगान करते भारत माता की जय, वंदेमातरम का जयघोष किया.। रेलवे सुरक्षा बल की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर रेलप्रवाशियों समेत गणमान्य अतिथियों का मूँह मीठा कराते सभी को आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के समापन पर बधाई पुष्प गुच्छ देकर दी गयी.।
इस अवसर पर रेलवे के एम.एल.भाटी,परेश दादरकर, वी.के.शर्मा,एस.बी. चौहान,मोहन राऊत,शेखर भोइर,विप्र फाऊंडेशन बोईसर प्रमुख ब्रह्मदेवजी चौबे,आँल इंडिया पुलिस जनसेवा संघटना पालघर जिला महिला उपाध्यक्ष सुप्रिया जैन,तालुकाध्यक्ष सुरसेन बिसोई,सीताराम बहादुर विश्वकर्मा, प्रगति प्रकाश शिंदे सहित अनेक गणमान्यजन रेलवे कर्मी उपस्थित रहे.।