Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Jun 29, 2022 | 8:43 PM
903
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अंर्तराज्यीय लुटेरों के गिरफ्तारी के बाद लाखों के सोने- चांदी के जेवरात संग लुटपाट के लिए इस्तेमाल की गयी 3 बाईक और एक कार भी बरामद किये जाने का रहस्योद्घाटन बुधवार को दोपहर पालघर पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटिल ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सिलसिलेवार तरिके से करते पुलिसकर्मियों को शाबाशी भी दी.।
Topics: पालघर न्यूज़