Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Jul 15, 2022 | 10:44 PM
960
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
◆जिला परिषद विद्यालय तांडेल पाडा व नाईक पाडा(शिंगाँव) के 76 जरुरतमंद विद्यार्थियों को मिला लाभ.।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पालघर.। जिले की अग्रणीय पत्रकारों का संगठन बोईसर-पालघर पत्रकार संघ रजि. की ओर से शुक्रवार 15.07.22 को दुर्गम क्षेत्र स्थित जिलापरिषद के प्राथमिक विद्यालय तांडेल पाडा व नाईक पाडा (शिंगाँव) में पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रांगण में वृक्षारोपण व जरुरतमंद 76 विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम सामग्रियों,बारीश से बचाव हेतु छतरी समेत फलफ्रुट्स गणमान्य अतिथियों पत्रकारों द्वारा एक समारोह के तहद वितरित किया गया.।
बोईसर-पालघर पत्रकार संघ रजि.की ओर से आयोजित वृक्षारोपण एवं जरुरतमंद विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम सामग्री व छतरी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ पत्रकार बालशास्त्री जांभेकर के चित्र व माँ सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण एवं द्विप प्रज्ज्वलन के पश्चात छोटे बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागतम गान के पश्चात अतिथि सत्कार से किया गया.।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमपीसीबी के उप प्रादेशिक अधिकारी प्रशांत गायकवाड़ व अध्यक्षता शिक्षणमहर्षि रजनीकांत भाई श्राफ द्वारा की गयी। विशिष्ट अतिथि के रुप में कोकुयो कैमलिन लि. एचआर हेड अजित राणे,आर्दश शिक्षक व प्राचार्य प्रो.संजय घरत,संपादक व समाजसेवी रफीक घांची,केंद्र प्रमुख शिंगाँव बिपिन संखे,शाला व्यवसथापक समिति अध्यक्ष गीता मधुकर सुरुम,पूर्व पं.समिति सदस्य ललिता सुमडा,पूर्व उप संरपच शिंगाँव कल्पना पांडू सुरुम,पूर्व सरपंच बोईसर काशीराम बलवी,समाजिक कार्यकर्ता रामनरेश यादव,जयंती महतो समेत शाला व्यवस्थापन समिति सदस्य कमलबालू तांडेल,सुचिता करमोडा,रंजु संजु करमोडा व नाईक पाडा शाला की प्रमुख शिक्षिका चंद्रकला गोवारी उपस्थित रही.।
कार्यक्रम का सफल संचालन तांडेल पाडा शाला की प्रमुख शिक्षिका ममता पाटिल एवं उपस्थित जनों का सादर आभार बोईसर-पालघर पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश निराला ने ज्ञापित किया.। पत्रकार संघ के विभिन्न कार्यक्रमों का प्रस्तावना महासचिव मोहन म्हात्रे तथा उत्कृष्ट फेहरिस्त सचिव निलेश का.नगरकर ने गिनाई.।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण हेतु बच्चों को उत्साहवर्धन तथा उन्हें सर्व शिक्षा अभियान के तहद पढाई के लिए प्रोत्साहित करते शुभकामनाएं भेंट की.।
Topics: पालघर न्यूज़