पालघर।जिले के बोईसर पुलिस को एक ऐसे सजायाफ्ता अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है जिसने कुछ दिवस पूर्व राज्य के जलगांव जिला जेल में जेलकर्मियों को पिस्तौल से जानमारने की धमकी देते हुए दो अन्य साथियों के साथ फरार हो चला था।
ज्ञातव्य रहे कि राज्य के जलगांव जेल में मुकदमा संख्या 81/2020 भादवि की धारा 307,120,201,353,224,225 एवं आर्म्स ऐक्ट 3,25 के तहद आरोपी गौरव विजय पाटील(21),मुकाम तांबापुर तहसील अमलनेर जिला जलगांव अपने दो साथियों के साथ जिला जेल के सुरक्षाकर्मियों को पिस्तौल दिखाते हुए फरार हो गये थे। जिला पुलिस की ओर से वांक्षित फरार आरोपियों को लेकर सभी थानों को सचित्र ढुढने का नोटिस दिया गया था।
बताते है कि बोईसर पुलिस को फरार आरोपी के बारे में मिली खबरियों से जानकारी के बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप कसबे ने पुलिस अधिक्षक दत्तात्रय शिंदे,अपर पुलिस अधिक्षक विक्रांत देशमुख,पुलिस उपाधीक्षक बोईसर विश्वास वलवी को मामलें की तफ्शील से जानकारी देने के बाद अपने मातहदों को फरार आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
बोईसर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों में से गौरव विजय पाटील को बड़े नाटकीय ढंग से सहा.पुलिस निरीक्षक पी.एस.पाटील, पु.हवा.विनायक मर्दे
,पु.सि.अशफाक जमदार,वैभव जमदार,संतोष वाघचौरे,देवा पाटील ने गिरफ्तारी के बाद जलगांव पुलिस के लोकल क्राइम ब्रांच को सौप दिया है।