Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jan 22, 2021 | 5:57 PM
1289
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर जनपद के तुर्कपट्टी पुलिस ने मादक पदार्थ के तस्करी में शामिल नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार करने में उस समय कामयाब हुई है जब तस्कर उसे बिक्री के लिये बोलेरो वाहन से ले कर जा रहे थे।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे डीआइजी/पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के अभियान के क्रम में दिनांक 21.01.2021 को थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा स्थान ग्राम बरवाराजापाकङ टोला भरवलिया के पास से एक अदद बोलेरो वाहन संख्या OR 04 L1772 से अभियुक्त असगर अली पुत्र स्व0 मुगल मियां निवासी शंकरपुर थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, हा0मु0 मिश्रौली थाना सेवरही जनपद कुशीनगर ,.भोला गौङ पुत्र हरी गौङ निवासी बाघाचौर थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17 छोटे-बङे पैकेटों में कुल 12.500 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद किया है। तथा अभियुक्त भोला गौङ पुत्र हरी गौङ निवासी बाघाचौर थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा एक वांछित अभियुक्त उमेश पुत्र मुख्तार चौधरी निवासी बाघाचौर थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 18/2021 धारा 8/20 NDPS Act व मु0अ0सं0 19/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम भोला गौड पुत्र हरी गौड के विरुद्ध पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इनकी हुई गिरफ्तार
असगर अली पुत्र स्व0 मुगल मियां निवासी शंकरपुर थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, हा0मु0 मिश्रौली थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, भोला गौङ पुत्र हरी गौङ निवासी बाघाचौर थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर
इनके प्रयास से मिली कामयाबी
प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह थाना तुर्कपट्टी,उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार गौतम ,उ0नि0 मृत्युन्जय सिंह,.का0 अशोक यादव ,का0 विनोद यादव का0 संजय कुमार थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर।
Topics: कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी