Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
            
                Published on: Jun 3, 2020 | 8:40 AM            
            1393
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        चक्रवात निसर्ग महाराष्ट्र तट से टकरा गया है। लैंडफॉल की प्रक्रिया अगले तीन घंटे में पूरी होगी। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है। इस दौरान हवा की गति 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक दोपहर 12.30 बजे के आसपास लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हुई। यह अलीबाग से लगभग 40 किमी की दूरी पर जमीन से टकराया। चक्रवात अगले तीन घंटों के दौरान धीरे-धीरे मुंबई और ठाणे जिले में प्रवेश करेगा। इस वक्त हवा की रफ्तार 100 से 110 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान के अनुसार दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की करीब 43 टीमें तैनात की गई हैं। चक्रवात के रास्ते से करीब 1 लाख लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। हम एक साथ दो खतरों से निपट रहे हैं, महाराष्ट्र खासतौर पर कोरोना वायरस (COVID-19) का हॉटस्पॉट है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़