News Addaa WhatsApp Group link Banner

रामकोला: अबैध खनन पर प्रसासन सख़्त, SDM ने कहा अबैध खनन कारोबारियों की खैर नही!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jul 23, 2020 | 2:12 PM
1181 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

रामकोला: अबैध खनन पर प्रसासन सख़्त, SDM ने कहा अबैध खनन कारोबारियों की खैर नही!
News Addaa WhatsApp Group Link
  • अबैध खनन कारोबारियों की खैर नही -देशदीपक सिंह

राजेश कुमार चौहान/न्यूज अड्डा

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : क्षेत्रवासियों की ऊर्जा आवश्यकताओं को नया संबल! :...

कसया तहसील क्षेत्र के रामकोला थाना के परवरपार व कसया थाना क्षेत्र के कुरमौटा स्थित छोटी गंडक नदी मे हो रहे अबैध खनन को लेकर उप जिलाधिकारी कसया देशदीपक सिंह ने दोपहर मे छापेमारी की मौके पर कुरमौटा घाट से एक बालू लदी नाव को नदी मे डुबोया गया अबैध खनन मे लिप्त कारोबारी भाग निकले तो वही परवरपार मे कारोबारियों द्वारा निकालकर रखे गये अबैध बालू को हल्का लेखपाल और कानुनगो को निर्देशित किया कि यहा हर हाल मेअबैध खनन बन्द होना चाहिये नही तो खैर नही है।

एस डीएम कसया के आने की भनक करोबारियो को पहले ही लग गयी जिससे कारोबारी भागने मे सफल रहे ।
बताते चले की लम्बे अर्से से तहसील क्षेत्र के छोटी गंडक नदी मे सिकटिया, परवरपार, कुरमौटा , बैदौली महुआ डीह केवलही घाट, धनई घाट और महुआ डीह लौंगरापुर के आईटी आई कालेज के समीप छोटी गंडक नदी मे दिन के उजाले एव रात के अंधेरे मे अबैध बालू की निकासी होती है। दिन हो या रात अबैध बालू लदी गाड़िया सडको पर फर्राटा भरती देखी जा सकती है । बालू लदी वाहनो को लोडिग कराने से लेकर उसे नियत स्थान पर पहुचाने तक जगह -जगह पर खडे होकर कारोबारी मोबाईल से लोकेशन लेते रहते है। ग्रामीणो का कहना है कि अबैध खनन से हम लोगो की उपजाऊ जमीन ऊसर होती जा र्है । और गंडक मे बाढ आने पर खेत नदी मे विलीन होती जा रही है तो वही राजस्व की भारी क्षति हो रही है ।
इस सम्बंध मे उप जिलाधिकारी कसया देश दिपक सिह का कहना था कि लगातार छापे मारी चलता रहेगा और हर हाल मे अबैध खनन बन्द होगा।

Topics: कसया रामकोला

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking