Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 16, 2020 | 12:58 PM
701
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश कुमार चौहान/न्यूज अड्डा
रामकोला/कुशीनगर | पूर्व विधायक डाक्टर पुर्णमासी देहाती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को अपने विधानसभा के रामकोला नगर के समस्याओ को अवगत कराया । नगर पंचायत रामकोला आजादी के पूर्व से बसा हुआहै,एन एच 730 चौडीकरण के नाम पर ब्यवसायी शिवकुमार केडिया,राजकुमार मद्धेशिया मथुरा ,मद्धेशिया नरायन मद्धेशिया, रामानन्द मद्धेशिया आदि सहित आधा दर्जन लोगों की दुकान को तोड़ दिया गया सम्बंधित लोगों के पास रहने के लिए अन्य कोई स्थान नही है ऐसी स्थिति मे यह लोग बेघर हो गये है। पूर्व विधायक डाक्टर पुर्णमासी देहाती ने कहा की उपरोक्त लोगों की समस्या को देखते हुए उक्त प्रकरण को जांच कराने एव मानवीय द्रष्टिकोण अपनाते हुए तोड़े गये घरों / दुकानों से बेघर हुए लोग को बसाने हेतु जमीन देने एव मुआवजा दिलाने व जांच की मांग की है।
Topics: रामकोला