News Addaa WhatsApp Group link Banner

लखनऊ की पौलोमी पाविनी शुक्ला विश्व प्रसिद्ध पत्रिका फोबर्स की अंडर-30 सूची में शामिल

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Feb 3, 2021 | 9:22 PM
800 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

लखनऊ की पौलोमी पाविनी शुक्ला विश्व प्रसिद्ध पत्रिका फोबर्स की अंडर-30 सूची में शामिल
News Addaa WhatsApp Group Link

 

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : हाईवे पर लग्जरी बस पलटी दो दर्जन से...

अनाथ बच्चों के लिए कार्य करने में भी कई बार हो चुकीं हैं पुरस्कृत

लखनऊ। लखनऊ की पौलोमी पाविनी शुक्ला को विश्व विख्यात पत्रिका “फोर्ब्स” ने भारत की Under 30 सूची में सम्मिलित कर सम्मानित किया है। फोर्ब्स पत्रिका प्रति वर्ष 30 ऐसे व्यक्तियों की सूची जारी करती है, जो 30 वर्ष की आयु से कम हैं तथा अपने क्षेत्र में अति महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। पौलोमी पाविनी शुक्ला द्वारा अनाथ बच्चों की शिक्षा हेतु महत्वपूर्ण योगदान के लिए फोर्ब्स पत्रिका ने वर्ष 2021 की अपनी 30 Under 30 सूची में उन्हे सम्मिलित किया है।
अधिवक्ता पौलोमी पाविनी ने भारत में अनाथ बच्चों की दुर्दशा पर वर्ष 2015 में “Weakest on Earth – Orphans of India” पुस्तक अपने भाई Amand के साथ मिलकर लिखी, जो विख्यात प्रकाशन संस्थान Bloomsbury द्वारा प्रकाशित की गई। इसके उपरांत वर्ष 2018 में इन्होने मा० उच्चतम न्यायालय में अनाथ बच्चों के लिए जनहित याचिका भी दायर की।
अपनी पुस्तक तथा जनहित याचिका के माध्यम से इनके द्वारा अनाथ बच्चों को शिक्षा तथा अन्य सुविधाओं में समान अवसर दिलवाने हेतु कई वर्षों से कार्य किया जा रहा है। इनके इस कार्य से कई राज्यों में अनाथ बच्चों की बेहतरी के लिए अनेक कदम उठाए गए, जिसके लिए पौलोमी पाविनी शुक्ला को कई राज्यों में सम्मानित भी किया जा चुका है। बताते चलें कि पौलोमी पवनी शुक्ला वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अपर मुख्य सचिव/माध्यमिक शिक्षा श्रीमती अराधना शुक्ला एवं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी प्रदीप शुक्ला की पुत्री हैं।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking