Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 21, 2021 | 4:46 PM
921
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
फणीन्द्र पाण्डेय/न्यूज अड्डा
कप्तानगंज/कुशीनगर।तहसील के विकास खण्ड रामकोला ब्लाक में कृषि विभाग के द्वारा किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत मेला गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का कार्यक्रम हुआ। मेले में किसान मेला में लोग को गन्ने की बुआई से लेकर बीज व बुवाई कैसे की जाय। व पैदावार ज्यादा से ज्यादा अन्नाज की जाय। इस सम्बन्ध में मेले में काफी संख्या में लोगो की भीड़ देखने को मिली प्रदशनी में गन्ना विभाग के तरफ से और कृषि विभाग के तरफ से अनेकों कई प्रकार का बीज व कई प्रकार के दवा कृषकों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में कृषि से सम्बंधित जानकारिया दी गयी जैसे दवा बीज को लेकर प्रदर्शनी के माध्यम से लोगो को दिखाया गया,किसान सम्मान निधि से भी सम्बंधित लोगों का प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के तहत जिनका दो हज़ार रुपये नहीं मिल रहा आधार या अकॉउंट नम्बर में गलती है तो उनके भी समस्या को सुनी गयी एवं निस्तारण के लिए सुझाव दिया गया मुख्य अतिथि के रूप में राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री राजेश्वर सिंह ने बताया कि भाजपा कि सरकार जबसे बनी है किसानों के लिए आये दिन कार्य कर रही है चाहे प्रधानमंत्री समान निधि हो व बेटियों के पढ़ाई से लेकर हर क्षेत्र में सरकार योगदान कर रही है।
अब किसानों को अब ज्यादा भाग दौड़ नही करनी पड़ेगी यह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत कहाकि जिन गरीब लड़कियों की शादी नही हो पा रही है व मुख्यमंत्री के द्वारा चलाये गये योजनाएं शादी के लिए जो अभियान चला है उसके अंतर्गत सभी गरीब लड़कियों का विवाह कराया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अरुण कुमार सिंह राधेश्याम दीक्षित अनिरुद्ध खरवार लाल श्रीवास्तव भानु प्रताप खण्ड विकास अधिकारी रमाकांत, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) नन्दलाल खरवार, सहायक विकास अधिकारी लक्ष्मण चतुर्वेदी, सहायक विकास अधिकारी नीरज चतुर्वेदी,सहायक विकास अधिकारी विनोद कुमार कृषि विभाग राकेश कुमार पाण्डेय सहित काफी संख्या में लोगो की भीड़ देखने को मिली।