वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले आज शाम को को शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर प्रदेश के सभी जनपदों में सांय 5:00 बजे से मशाल जुलूस निकालने का आह्वान किया गया है।
इसके क्रम में जनपद कुशीनगर के समस्त कर्मचारी ( संविदा कर्मी , लाइन स्टाप ,एवं समस्त अभियंता गण ) सांय 5:00 बजे अधीक्षण अभियंता कार्यालय कसया से गाँधी चौक कसया तक मशाल जुलूस निकालकर विरोध सभा करते हुए मशाल जुलूस का समापन करेगें।
ओ पी पासवान ने कहा कि आज अपनी सम्पूर्ण शक्ति प्रदर्शित करने का दिन है।आज हमारी संख्याबल हमारे भविष्य का निर्माण करेगा।और अपना भविष्य सुरक्षित रखने के लिए सबको अपने अपने हिस्से की लड़ाई लड़ना होगा।मेरा अपने एक एक बहादुर साथियों से अपील है कि आज के मसाल जुलूस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सरकार के निजीकरण के मंसूबे को नेस्तनाबूत करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे।
जब जब जुल्मी जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से,चप्पा चप्पा गूज उठेगा इन्कलाब के नारों से।
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…