पालघर.।स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहद शनिवार को सुबह विप्र फाऊंडेशन बोईसर व आशादीप विद्यामंदिर हाईस्कूल धनानी नगर (महावीर नगर) के संयुक्त तत्वावधान में घर घर तिरंगा ध्वज लगाने हेतु जन जागृति रैली का आयोजन संपन्न हुआ.।
तिरंगा यात्रा प्रभात फेरी रैली महावीर नगर,ड्रीमसिटी,धनानी नगर,कृष्णा नगर में प्रभात फेरी के जरिए लोगों को इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान भी किया गया.।
आशादीप विद्या मंदिर हाईस्कूल में इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए चित्रकला, निबंध लेखन, काव्य गायन,रंगोली, नशामुक्ति हेतु सामुहिक प्रतिज्ञा जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया.।
इस अवसर पर विप्र फाऊंडेशन प्रमुख ब्रह्मदेवजी चौबे, आचार्य जी,महादेव तिवारी,मनोज तिवारी,नागेश्वर दास समेत आशादीप विद्यामंदिर हाईस्कूल के प्राध्यापक हरिओम शरण मिश्रा व विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित रही.।