Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 16, 2021 | 6:23 PM
488
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा फैसला लिया है. विराट कोहली ने कहा कि वो इस साल वर्ल्ड कप के ठीक बाद टी20 टीम की कप्तान का पद छोड़ देंगे. दरअसल विराट ने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करने से उनके खेल पर बहुत ज्यादा असर पड़ रहा है. दरअसल पिछले कुछ समय से विराट की फॉर्म कुछ अच्छी नहीं चल रही थी, जिसकी वजह से उन्होंने इतना बड़ा फैसला लिया है.
बने रहेंगे टेस्ट और वनडे के कप्तान
हालांकि विराट कोहली ने टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी जारी रखने का फैसला किया है. पिछले कुछ सालों से कोहली का बल्ला वैसा नहीं चल पाया है जैसा पहले चला करता था. कोहली पिछले दो साल से सभी फॉर्मेट में कोई भी शतक मारने में नाकाम रहे हैं. उनकी खराब फॉर्म के पीछे एक सबसे बड़ी वजह ये ही रही है कि वो तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करते हैं और उसका बोझ उनसे संभाला नहीं गया.
T20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ देंगे विराट कोहली.#NewsAddaa #NewsAdda #ViratKohli #T20 #T20WorldCup #ViratKohli #t20worldcup2021 pic.twitter.com/UQ3tCkvDov
— News Addaa (@news_addaa) September 16, 2021
Topics: अड्डा ब्रेकिंग