Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 10, 2021 | 12:58 PM
533
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर।
विकासखंड विशुनपुरा के मिठहा माफी में बीते वर्ष हुई प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री का दीवार शुक्रवार की रात ढह गया।ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग की है।
उक्त गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वाल गत वित्तीय वर्ष में ही बना था ग्रामीणों ने तब भी गुणवत्ता पर सवाल किए परंतु जिम्मेदारों ने अनसुनी करते हुए बाउंड्री वाल का निर्माण करा भुगतान करा लिया जो बीती रात भरभरा कर ढह गया।लोगों का कथन है कि संयोग अच्छा रहा कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।वर्तमान ग्रामप्रधान पुत्र वीरेंद्र यादव,सुनील राय,दिग्विजयनाथ राय,इंदल कुशवाहा,मुन्नालाल कुशवाहा आदि ने गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जांच व दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।
विश्वजीत राय
पिपरा बाजार।
Topics: विशुनपुरा