News Addaa WhatsApp Group

सलेमगढ़: समाज को कुछ देने का लिये पंचायत चुनाव में आया हूँ – राजकुमार साह

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Apr 9, 2021  |  6:18 PM

878 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सलेमगढ़: समाज को कुछ देने का लिये पंचायत चुनाव में आया हूँ – राजकुमार साह
  • समाज को कुछ देने का लिये पंचायत चुनाव में आया हूँ – राजकुमार साह
  • बोले सलेमगढ़ ग्राम सभा के विकाश के लिये कृत संकल्पित हु

कुशीनगर । देश के कर्णधारों ने कभी सत्ता के विकेंद्रीकरण का स्वप्न देखा था और ग्राम स्तर तक सरकार को पहुचाने के लिए ग्रामपंचायत की व्यवस्था की थी । आज प्रदेश में उसी ग्राम पंचायत चुनाव का जश्न चल रहा है | हर व्यक्ति उसमे भागीदारी को तत्पर है | हर मोड़ , गली नुक्कड़ , गाँव की बाजारों में चुनावों की ही चर्चा है | चर्चा होना सहज है और आवश्यक भी है | किन्तु चर्चा जातिगत आकड़ों की न होकर विकास की योजनाओं की होनी चाहिए |

आज की हॉट खबर- यूपी पुलिस के सिपाही ने वृद्ध आश्रम में मनाया बेटे...

उक्त बातें आज सके साक्षत्कार में न्यूज अड्डा के साथ ग्राम सभा सलेमगढ़ के चुनावी मैदान में खड़ी महिला प्रत्याशी चम्पा देवी के समर्थन में प्रख्यात समाजसेवी राजकुमार साह ने न्यूज़ अड्डा के दफ्तर में अपने वर्ता में कही। उन्होंने कहा कि गावों में आज भी गरीबी, अशिक्षा, बिमारी कुपोषण की तरह फैली हुई है | बीते वर्षों में विकास हुआ है किन्तु उसकी गति संतोष जनक नहीं रही है | सरकारों की योजनाओं ने नीति निर्धारकों और उनका संचालन करने वालों की तिजोरियां तो भरी लेकिन योजना का लाभ उपयुक्त व्यक्ति तक नहीं पहुचा हैं |

आज ग्राम-सभा चुनाव कमाई का बहुत ही बड़ा साधन बना दिया गया है | नेतृत्वकर्ता चुनाव जीतने पर मिलने वाली शक्ति का उपयोग ग्राम विकास के लिए नहीं, बल्कि स्वयं के विकास के लिए करता है | चूँकि अभी भी ग्रामीण क्षेत्र बहुत पीछे है इसलिए ग्राम स्तर पर आज भी अच्छे और समाज के हित के लिए काम करने वालों के लिए बहुत से अवसर हैं | जरूरत है इच्छाशक्ति की , अच्छी और विकासवाद की सोच की, जो की जातिवाद के बंधन से मुक्त हो | संसाधनों की कमी नहीं रह गई है सरकार की बहुत सी योजनाये मददगार हो सकती है |

सरकारी योजनाओ से ज्यादा ग्राम स्तर पर लोगों के जागरूक और संगठित होने की जरूरत है | शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, स्वच्छता, पर्यावरण, सामाजिक उत्थान ये वो विषय हैं जिनके सम्बन्ध में आज की ग्राम पंचायतों को सबसे अधिक सोचने की आवश्यकता है | मेरा ये अनुभव है की सूचना का अभाव विकास के दरवाजे बंद कर देता है | समाज जितना ज्यादा अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होगा, उतना ही प्रगतिशील होगा | इसलिए ग्राम स्तर पर सूचना पहुचाने की व्यवस्था की जानी चाहिए । ग्राम पंचायत को सबसे पहले एक पुप्राइमरी विद्यालयों की शिक्षा प्रणाली का सुचारू संचालन आवश्यक है, क्यो यहां गरीब तबके के बच्चे अध्ययन को जाते हैं और किसी भी समाज का विकास शिक्षा से ही सम्भव है | मिड डे मील के सामानांतर शिक्षा के स्तर को भी अच्छा करना नितांत आवश्यक है |

समाज स्वस्थ्य होगा तो ज्यादा से ज्यादा विकास करेगा, इसलिए प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत है। वही स्वच्छता को प्रचारित एवं प्रसारित करने की आवश्यकता है | स्वच्छता एक आदत है जो की व्यक्ति की सोच पर निर्भर है, अतः ग्राम पंचायत को इसकी उपयोगिता को विशेष वरीयता देनी चाहिए | इसके लिए जगह जगह कूड़ेदान की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए| समाज और सरकार के सहयोग से शौचालयों का निर्माण होना चाहिए | ये स्त्रियों की सामाजिक सुरक्षा के लिए भी लाभप्रद होगा | ग्राम पंचायत को खाली पड़ी जमीनों पर वृक्षारोपण कराकर पर्यावरण को स्वस्थ्य बनाने की पहल करनी चाहिए। प्राकृतिक संसाधनों का सही मात्रा में दोहन सुनिश्चित करने हेतु सिचाई के नए वैज्ञानिक साधनों को अपना के पानी की बचत की जानी चाहिए और सौर उर्जा , गोबर गैस के उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए |

सार्वजानिक वितरण प्रणाली और सरकारी योजनाओं का सही लाभ लोगों तक पंहुचे, इन दायित्वों का निर्वहन भी एक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य हैं। पेय जल की व्यवस्था, अच्छे मार्गों का निर्माण, प्रकाश की व्यवस्था करके नेतृत्वकर्ता समाज को बहुत कुछ दे सकता है | पंचायत स्तर पर चुनौतिया अधिक हैं लेकिन कुछ करने के अवसर उतने ही ज्यादा हैं। आवश्यकता चुनाव जीतकर उसको समाजसेवा का अवसर समझने की है, न की कमाई करने का अधिकार समझा जाय | समाज सेवी राजकुमार ने सलेमगढ़ वासियों से न्यूज़ अड्डा के माध्यम से अपील किया कि उपरोक्त समस्त बिन्दुओ के माध्यम से एक जनप्रतिनिधि के रूप में आप सभी का सेवा करना चाहता हूं, एक बार सेवा का अवसर जरूर दीजिए, इसी सोच के साथ आप सभी के बीच मे आया हूं, अगर मौका आप सभी ने दिया तो उचित प्रबन्धन व बेहतर तालमेल स्थापित कर आप सभी के सहयोग से ग्राम सभा को बेहतर व विकसित बनाऊँगा, जो मेरा सपना व संकल्प हैं। उन्होंने कहा कि विकास का पहिया गाव की खेत व खलिहानों से ही गुजरता हैं। इसलिए सबसे पहले गावो का विकास नितांत आवश्यक है।

संबंधित खबरें
मकर संक्रांति पर खोया मासूम, चौकी प्रभारी बने परिवार के लिए ‘भगवान महेश’
मकर संक्रांति पर खोया मासूम, चौकी प्रभारी बने परिवार के लिए ‘भगवान महेश’

कुशीनगर। गुरुवार को जहां पूरा जिला मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दान-पुण्य और…

गोरखपुर महोत्सव में आरपीआईसी स्कूल का विज्ञान वर्ग में दबदबा
गोरखपुर महोत्सव में आरपीआईसी स्कूल का विज्ञान वर्ग में दबदबा

गोरखपुर मंडल में RPIC मठिया को मिला पहला स्थान मुख्यमंत्री ने विज्ञान प्रदर्शनी का…

हेतिमपुर में 23.78 करोड़ की लागत से बनेगा नया पुल, कृषि मंत्री व सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने किया भूमि पूजन
हेतिमपुर में 23.78 करोड़ की लागत से बनेगा नया पुल, कृषि मंत्री व सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने किया भूमि पूजन

ज्ञानेश्वर बरनवाल | न्यूज अड्डा हेतिमपुर  । देवरिया जनपद के आदर्श नगर पंचायत हेतिमपुर…

मठिया गांव में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आयोजित महोत्सव में मची रही धूम
मठिया गांव में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आयोजित महोत्सव में मची रही धूम

बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम सभा मठिया में स्थित ऐतिहासिक काली माता…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking