Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 17, 2020 | 5:53 PM
1386
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चंद्रप्रकाश त्रिपाठी/न्यूज अड्डा
सुकरौली बाजार/कुशीनगर | अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के महुअवा कोटवा के सीमा पर स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान को हटवाने के लिए राजेन्द्र दास पुजारी संत कबीर आश्रम महुअवा कोटवा ने जिलाधिकारी कुशीनगर को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि मंदिर व गांव में स्थित विद्यालय के नजदीक शराब की दुकान खुल जाने से अक्सर मंदिर परिसर व विद्यालय के आस पास शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। शराब पीने के बाद इन लोगो द्वारा शराब की सीसी बोतल व अन्य गन्दगी फैलाने वाले सामान इधर उधर छोड़ दिया जाता है। शराब की दुकान मंदिर व विद्यालय परिसर के पास से कही और हटाये जाने के सम्बंध में मेरे व ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से प्रार्थना पत्र देने के साथ ही मिलकर कई बार अनुरोध किया परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई। जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में मंदिर के पुजारी ने 15 दिन के अंदर शराब की दुकान को अन्यत्र जगह हटवाने की मांग की है। नही हटाये जाने पर आगामी 5 नवम्बर उपजिलाधिकारी कार्यालय पर अनशन करने को बाध्य होंगे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग अहिरौली बाजार