Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 16, 2020 | 2:37 AM
893
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मोहम्मद अजहर/न्यूज अड्डा
कसया/कुशीनगर | बीते सात महीनों से लगभग पूरा देश कोरोना जैसी भयंकर महामारी से जुझ रहा है और सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर तरह तरह के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि देश इस महामारी से उबर सके। इसी बीच चीन अपनी तीखे तेवर दिखाते हुए देश से कई बार उलझ चुका है और सरकार इस महामारी के साथ चीन को ज़वाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ा।
सरकार ग्रामीण स्तर से लेकर शहरी क्षेत्रों तक स्वच्छता के लिए आए दिन प्रयास कर रही है तथा स्वच्छता को लेकर काफी जागरूक है ताकि संक्रमित बीमारियों से बचा जा सके।
इसी बीच लद्दाख में तैनात कर्नल अहमद जो कि वार्ड न. 12 वीर अब्दुल हमीद नगर कसया कुशीनगर के निवासी हैं तथा वार्डवासी कर्नल को लेकर गर्व महसूस करते हैं कि मेरे वार्ड के जवान इस समय देश की सीमा पर अपने देश की रक्षा में तैनात हैं बता दें कि पिछले कई वर्षों से कर्नल को अपने ही घर में जाने के लिए काफी संक्रमण से होकर गुजरना पड़ता है कर्नल के घर के आसपास का हाल ये है कि चारो तरफ संक्रमण ही संक्रमण है पिछ्ले कई सालों से नगर पालिका कसया से गुहार लगाने के बाद भी कर्नल के दरवाजे का संक्रमण ना तो साफ हुआ और ना ही नालियों की मरम्मत हुई और जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं पूर्ण बोरा जॉइंट् मजिस्ट्रेट कसया से इस मामले पर बात किया गया जिन्होंने कहा मामला संज्ञान में नहीं है लिखित शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगा।
Topics: कसया