Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 25, 2020 | 2:38 AM
905
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | तीन दिन से हो रही तेज बारिश से हाटा नगर पालिका परिषद के आधा दर्जन वार्डों में नालियों में पानी भर जाने से सड़कें जलमग्न हो गए हैं।
गुरुवार को नपाध्यक्ष मोहन वर्मा ने कई वार्ड में बारिश से हुए सड़क व नाली जाम की सूचना पर स्वंय नपा कर्मियों के साथ नगर के वार्ड हरिटोला,बाघनाथ, अम्बेडकर नगर, इंदिरा नगर, मुख्य बाजार,ढाढा, गांधीनगर, हनुमान नगर में पहुंच जेसीबी मशीन से जाम हुए नालियों की सफाई कराई।तथा सड़क पर लगे पानी की निकासी के लिए बंद हुए नालियों को खुलवाया। वहीं बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। नपाध्यक्ष मोहन वर्मा ने सभी सफाई कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी वार्ड की नालियों की सफाई करें जिससे बारिश का पानी ना लगे।
Topics: हाटा