News Addaa WhatsApp Group link Banner

हाटा: दुकान का शटर उठाकर डेढलाख की चोरी की घटना का 24 घंटे मे हुआ अनावरण!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Sep 9, 2020 | 10:18 AM
998 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

हाटा: दुकान का शटर उठाकर डेढलाख की चोरी की घटना का 24 घंटे मे हुआ अनावरण!
News Addaa WhatsApp Group Link
  • हाटा पुलिस का शानदार व सराहनीय कार्य
  • दुकान का शटर उठाकर डेढलाख की चोरी की घटना का 24 घंटे मे हुआ अनावरण
  • पुलिस ने घटना मे शामिल दो नाबालिग अभियुक्तो को भेजा जेल
  • अराजकतत्वो की खैर नहीं,अभियान चलाकर इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने को पुलिस प्रशासन प्रतिबद्व है: ज्ञानेंद्र कुमार राय (प्रभारी निरीक्षक)

वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर |
स्थानीय उपनगर के करमहारोड पर स्थित प्रकाश एंजेसी मे मंगलवार की भोर मे अज्ञात चोरो ने शटर उठाकर दिया डेढ लाख की चोरी की घटना को अंजाम, पुलिस ने24घंटे के भीतर किया चोरी कीघटना का सफल अनावरण।
उपनगर के करमहा रोड पर स्थित श्री प्रकाश वर्नवाल की बिस्कुट नमकीन आदि की एंजेसी है।रोज की तरह सोमवार शायकालिन दुकान बंदकर नगर मे अपने आवास पर आ गये।भोर में बगलगीर ने सूचना दिया की आपके दुकान की शटर उठा हुआ है।सूचना के बाद दुकान मालिक मौके पर पहुचे इसके पूर्व ही गश्ती पुलिस भी मौके पर पहुच जाँच मे जुट गयी थी।घटना की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय नगर चौकी इंचार्ज बिजयशंकर सिंह मय फोर्स मौके पर पहुच गये।बिना देर किए ही पुलिस चोरो के तलाश मे जुट गयी इसी दौरान कुछ दुरी पर इसी रोड पर दो संदिग्ध लाबालिक लडके दीखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे।पुलिस ने दोनो को दौडा कर पकड लिया।जिनके कब्जे से 28900 रुपये बरामद किया।पकडे गये दोनो उपनगर के मेहतर टोली के निवासी बताए जा रहे हैं।पुलिस ने जब इनसे पुछताछ किया तो चोरी की बात को स्वीकार करते हुए दो अंय अभियुक्तो के बारे मे बताया जो इस वारदात मे शामिल थे।पुलिस विधिक कार्यवाही करते हुए अंय अभियुक्तो के तलाश मे जुट गयी है और चौबीस घंटे के भीतर चोरी का घटना का सफल अनावरण करने मे पुलिस सफल रही।
इस सम्बंध मे प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय ने कहा कि अराजकतत्वो की खैर नही,पुलिस लगातार अभियान चलाकर इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने को प्रतिबद्व है।

आज की हॉट खबर- “रियल सिंघम” की संवेदनशीलता: SHO शुशील शुक्ल ने बुजुर्ग की...

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking