दो ट्रक में लदे 20 पशुओं के साथ चार लोगों को पुलिस ने कटटा कारतूसों के साथ किया गिरफ्तार कर भेजा जेल
वध के लिए पशुओं को बिहार ले जा रहे थे पशु तस्कर
हाटा/कुशीनगर |पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण मेतथा क्षेत्राधिकारी कसया पीयूषकांत राय के नेतृत्वमे अपराध एवंम अपराधियों के बिरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर हाटा कोतवाली पुलिस ने बध के लिए बिहारजा रहें 20 राशि गोवंशीय के साथ दो कटटा कारतूस के साथ चार पशु तस्करों को किया गिरफ्तार।
शनिवार की सुबह हाटा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाठक को मुखबिर ने सूचना दी कि गोरखपुर की ओर से पशु तस्कर दो ट्रक से बिहार की तरफ पशु ले जा रहे हैं। सूचना पर हाटा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाठक अपनी दो टीम बनाकर कस्बे के बाघनाथ तिराहे के हाईवे पर और दूसरी टीम कसया तिराहे पर जांच शुरू कर दी। कसया चौराहे पर चेकिंग के दौरान गोरखपुर की तरफ से दो ट्रक आते हुए दिखाई दी। पुलिस ने ट्रक रोकने का प्रयास किया , लेकिन चालक ने ट्रक रोकने के बजाय गाड़ी की गति बढ़ा कर पुलिस के ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने किसी तरह बचकर हाईवे पर बैरियर लगाकर पकड़ लिया। दोनों ट्रक की चेकिंग की तो उसमें 20 पशु के साथ चार तस्कर मिले। पुलिस ने चारों तस्कर को गिरफ्तार किया। संत कबीर नगर जिला के बखिरा थाना के गांव पंचवटी निवासी राम सिंह नवाज शरीफ संत कबीर नगर जिला के बखिया थाना के गांव अहिरौली निवासी साबिर अली सफद्दीन अपना नाम बताया। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। उसे पकड़ने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक राजीव कुमार सिंह हेड कांस्टेबल राम इकबाल राव,आकाश मौर्या,अखिलेश गुप्ता मौजूद रहे।