Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 21, 2020 | 2:33 PM
809
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भगत छपरा गांव के सामने फोरलेन सड़क के कट आफ पर दो बाईकों के आमने-सामने भिड़ंत से शिक्षिका सहित तीन घायल हो गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने एनएचएआई की एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली पहुंचाया जहां डाक्टरों ने दो की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
सोमवार को अपराह्न ढाई बजे कल्पना सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी दशहरी थाना अनरिया जनपद बुलंदशहर हाटा विकास खंड क्षेत्र के चिरगोड़ा धूसी टोला के प्राथमिक विद्यालय पर सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं।वह स्कूल बंद कर वापस अपनी स्कूटी बाइक से हाटा आ रही थी कि भगत छपरा गांव के सामने फोरलेन सड़क पर बने कट ऑफ पर सामने से तेज गति से आ रहे एक अपाची बाइक सवार बिहारी उम्र 21 वर्ष व अमन उम्र 17 वर्ष ने ठोकर मार दिया जिससे शिक्षिका सहित तीनों घायल हो गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने एनएचएआई के एम्बुलेंस से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा भेजवाया जहां हाटा सीएचसी बंद होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली पहुंचाया जहां डाक्टरों ने शिक्षिका व बिहारी की गंभीर हालत देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
Topics: हाटा