Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jan 22, 2021 | 2:21 PM
989
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | उपनगर के थरुआडीह में स्थित प्लॉडर फॉर स्कूल के प्रबंधक अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोनावायरस वायरस की महामारी की वजह से अभिभावक बहुत ज्यादा परेशान है बच्चों की शुल्क देने की स्थिति में नहीं है इस दशा में विद्यालय बच्चों की पढ़ाई किसी तरीके से बाधित ना हो को देखते हुए पुराने सत्र की फीस माफ कर रहा है नए सत्र में विद्यालय शासन का आदेश आने के बाद संचालित होगा तथा सभी बच्चों को जो कि विद्यालय अच्छी शिक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है अपने संकल्प को ध्यान में रखते हुए सुचारू रूप से अध्यापन कार्य शुरू कर आएगा इस घोषणा के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश सिंह अध्यापक विकास त्रिपाठी पंकज गुप्ता काली सर सनी सर अमित सर दीपक आदि विद्यालय के अध्यापक गण मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा