Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 16, 2020 | 3:25 PM
649
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के दिशानिर्देश पर कानून व्यवस्था व सुरक्षा के दृष्टिकोण के मददेनजर प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय मय फोर्स नगर में किया पैदल मार्च व लोगो को दिलाया सुरक्षा का अहसास,।
बुद्ववार देरशाम प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय मय फोर्स नगर मे किया पैदल मार्च व नगर भ्रमण के दौरान नगर के महत्वपूर्ण चौराहो पर लगे अतिक्रमण को हटवाने के साथ ही किया वाहन चाँच।पैदलमार्च के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने आमजन को कोरोना से बचाव ही सुरक्षा है यह एक अदृश्य बिमारी है इसका कोई इलाज नहीं है अब तक इसका कोई दवा नहीं बना इसलिए दो गज की दूरी व माँस्क बहुत जरूरी है।भ्रमण के दौरान सदिग्ध व्यक्तियो की जाँच करते हुए कहा कि अराजकता व अराजकतत्वो के बिरुद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा आमजन के सुरक्षा हेतू पुलिस प्रशासन कटिबद्व है।इस दौरान का चंदन भारती, रितेश कुमार, उमेश यादव म०का० गोमती त्रिपाठी आदि अंय मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा