Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 5, 2021 | 8:43 PM
982
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | बंजर भूमि पर हुए अबैध कब्जे को तहसील प्रशासन ने
फोर्स की मौजूदगी में हटवाया और क्षैत्र पंचायत को सुपुर्द कर दिया।
क्षेत्र पंचायत मोतीचक के ग्राम पगरा सिकटा के दक्षिण बंजर भूमि गाटा संख्या 157 पर ग्रामीण बहुत दिनों से अपना अपना कब्जा कर अपना काम कर रहे थे।बाद में प्रशासन को पता चला कि बंजर भूमि क्षेत्रफल 1.5एकड़ पर अबैध कब्जा है।वहीँ सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए उपयुक्त जमीन की तलाश भी शुरू हुई थी।क्षेत्र पंचायत मोतीचक के ए डी ओ पंचायत को मौके पर बुलाया गया।उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार योगेंद्र पाण्डेय ,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाटा जयप्रकाश पाठक के साथ गांव में मौके पर पहुंचे और पैमाइश करके अबैध कब्जा हटाया गया तथा ए डी ओ पंचायत मोतीचक को सुपुर्द किया गया कि वहाँ सामुदायिक शौचालय बनवायें।
Topics: हाटा