Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 4, 2020 | 4:29 PM
636
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा/कुशीनगर | कुशीनगर के पथिक निवास होटल मे राइसमिल एसोसिएशन का बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमे पदाधिकारियो का चुनाव सम्पन्न हुआ।
जिसमें घनश्यामराव को जिलाध्यक्ष ,श्रीप्रकाश उर्फ भोलागुप्ता को महामंत्री,नीरजसर्राफ को जिलाउपाध्यक्ष,राकेश गुप्ता को कोषाध्यक्ष, के पद पर चयन किया गया।एसोसिएशन के सदस्य के रूप मेँ चुंना सिंह,अजीतशाही,दीपक वर्नवाल ,संतोष गुप्ता,आशुतोष गुप्ता,विकास बगाडिया चुने गये।
Topics: हाटा