News Addaa WhatsApp Group link Banner

हाटा: विधुत विभाग निजीकरण के विरोध मे संघर्ष जारी रहेगा: राजनाथ मिश्र!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Oct 3, 2020 | 9:27 PM
714 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

हाटा: विधुत विभाग निजीकरण के विरोध मे संघर्ष जारी रहेगा: राजनाथ मिश्र!
News Addaa WhatsApp Group Link
  • विधुत विभाग निजीकरण के विरोध मे संघर्ष जारी रहेगा: राजनाथ मिश्र (जिलासंयोजक कुशीनगर)

वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा/कुशीनगर |
शनिवार को विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिती कुशीनगर के तत्वावधान मे समस्त विधुतकर्मियो एवं जनपद के निजी करण के बिरोध मेला अधीक्षक अभियंता विधुत वितरण मंडल कसया कार्यालय पर धरना आंदोलन चलाकर विधुत विभाग के निजीकरण का विरोध किया।
धरना को सम्वोधित करते हुएं जनपद ईकाइ के संयोजक राजनाथ मिश्र ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र का निजीकरण राष्टहित व जनहित मे नही है।सरकार ने जिन फ्रेन्चाइजी को राजस्व वसुली का काम दिया वो करोडो वसुल कर फरार हो गये और सरकार तमाशा देखती रह गयी।एक समय था जब बिजली कम्पनियों का सरकारी करण किया जाता गया, आज उसी ऊर्जा क्षेत्र को निजी हाथो मे सौपकर बिजली को आय का श्रोत बनाया जा रहा है।
सभा को दिनदयाल पांडेय, द्वारिका कुशवाहा, ओमप्रकाश पासवान, सुनील पांडेय, प्रवीण पांडेय ने सम्बोधित करते हुए एक स्वर मे विधुत विभाग के निजीकरण का बिरोध किया।
इस दौरान रमेश सिंह, प्रदीप शर्मा, रामअवध, अवनीश कुमार, बिजय सिंह, अजय सिद्वार्थ,, मेहताब आलम आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पारसनाथ राय तथा संचालनतथा संचालन ओमप्रकाश पासवान ने किया।

आज की हॉट खबर- बाघ ने एक बच्ची और महिला पर किया हमला, चार...

Topics: हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking