Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 9, 2020 | 1:18 PM
1030
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के हाटा नगर पालिका परिषद के एक वार्ड में सभासद प्रतिनिधि द्वारा तुगलकी फरमान पर एक ही वर्ग के प्रेमी-प्रेमिका को मुंह पर कालिख पोत दोनों के बाल कटवाकर तथा जूते चप्पल की माला पहनाकर कर पुरे वार्ड में घुमाया गया।इस घटना की पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त वार्ड के निवासी एक ही संवर्ग के युवक युवती का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते सोमवार की रात प्रेमी प्रेमिका से मिलने उसके घर घुस गया जहां लड़की के परिजनों को प्रेमी की आने की भनक लगते ही उसे पकड़ कर पीटा तथा एक कमरे में बंद कर दिया। सुबह इस घटना की जानकारी वार्ड के सभासद प्रतिनिधि को हुई तो वह लड़की के घर पहुंच कर दोनों को बगल स्थित मस्जिद में लाकर ग्रामीणों के सामने प्रेमी प्रेमिका को थप्पड़ मारा और तुगलकी फरमान जारी कर प्रेमी प्रेमिका के मुंह में कालिख पोतवाया, तथा दोनों के बाल कटवाकर जूते चप्पल की माला पहनाकर पुरे वार्ड में घुमाया।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल होने लगा तब इसकी सूचना लोगों द्वारा हाटा कोतवाली पुलिस को दिया। जहां कोतवाली पुलिस हरकत में आते हुए सभासद प्रतिनिधि को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई।इस प्रकरण में चौकीदार के तहरीर पर छः लोगो के बिरुद्व नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के बिरुद्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी है।
इस घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय ने बताया कि इस घटना की जानकारी होने पर सभासद प्रतिनिधि को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़ हाटा