Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 15, 2020 | 1:05 PM
700
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | स्थानीय तहसील परिसर के सभागार में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी के अध्यक्षता मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे आए कुल26मामले मौके पर हुआ 04 मामलो का समाधान, शेष सम्बंधित को निर्धारित समय का निस्तारण का निर्देश।
मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व विभाग से 13,पुलिस विभाग से०9,विकास विभाग से ०2अंय विभाग से०2मामले आए जिसमे से मौके पर राजस्व विभाग के०4 मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। उपजिलाधिकारी ने शेष मामले के निस्तारण निर्धारित समय के भीतर करने का निर्देश दिया।इस दौरान तहसीलदार सुक्रमाप्रसाद, ना०त० योगेंद्र पांडेय सहित आदि अंय मौजूद रहे।
Topics: हाटा