Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jan 16, 2021 | 6:16 PM
708
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना महामारी से निपटने के लिए सावधानी और सुरक्षा के साथ कोविड टीकाकरण का शुरुआत हुआ।जहां पहला टीका हाटा विकास खंड के गांव कछुहिया जुनेबी निवासी आंगनवाड़ी कार्यकत्री रीना देवी को लगाया गया। वहीं दूसरा टीका एल ए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरौली बाजार तेज प्रताप राव को लगाया गया। शुभारंभ के दिन 100 लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने पोर्टल पर पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों में से रखा था। जहां लक्ष्य के सापेक्ष दोपहर 5 बजे तक केवल 45 लोगों को टीकाकरण किया गया था। जिसमें 33 महिला व 8 पुरुष फ्रंटलाइन वारियर्स को लगा टीका। टीकाकरण कक्ष के गेट को गुब्बारों से सजाने के साथ ही जागरूकता अभियान के पोस्टर भी लगाए गए थे। रीना देवी ने टीका लगवाने के बाद कहा कि कोरोना काल में खांसी बुखार आदि सर्वे के लिए घर घर जाना पड़ता था । टीकाकरण से कोरोना को भगाने में मदद मिलेगी।टीका लगवाने वाले दूसरे लाभार्थी तेज प्रताप राव लैब टेक्नीशियन पीएचसी अहिरौली बाजार ने कहा कि कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लेने का कार्य मुझे करना पड़ता है।अब टीका लगवाने के बाद अच्छा महसूस कर रहा हूं,उन्होंने कहा कि टीके से कोई परेशानी नहीं हुई।एडी स्वास्थ विभाग गोरखपुर डाक्टर रक्षा रानी,सीएमओ डॉ नरेंद्र गुप्ता व डिप्टी सीएमओ हाटा डॉ विनय पांडे ने हाटा सीएचसी पहुंचकर टीकाकरण का जायजा लिया और स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। पहले टीके के 28 दिन बाद दूसरा खुराक लेने की सलाह दी गई। वहीं लोगों की जांच व वैक्सीन की सुरक्षा में कोतवाली पुलिस टीम मुस्तैद रही।
इस दौरान प्रभारी चिकित्साअधिकारी डाक्टर एलबी यादव, खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार गुप्ता,डॉ अमित कुमार,डॉ अजय कुमार सिंह,आशुतोष मिश्र,बीपीएम राहुल श्रीवास्तव,कार्तिक पांडे,सत्यप्रकाश रावत,विश्वम्बर प्रसाद,कविता गुप्ता,जिया वर्मा,प्रिया सिंह,किरन कुशवाहा,कांतिबाला,अर्चना डब्लूएचओ आशीष गुप्ता,सुरक्षाकर्मी रामअशीष,कुंदन आदि मौजूद रहे।
Topics: सरकारी योजना हाटा