News Addaa WhatsApp Group

151 नदियों के जल से हुआ भगवान सूर्य का जलाभिषेक

सुनील नीलम

Reported By:

Jul 31, 2025  |  10:21 PM

40 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
151 नदियों के जल से हुआ भगवान सूर्य का जलाभिषेक
  • चार दिवसीय तृतीय सूर्य मूर्ति प्राकट्य उत्सव की हुई पूर्णाहुति

तुर्कपट्टी। पूर्वांचल महोत्सव कुशीनगर द्वारा आयोजित तृतीय सूर्य मूर्ति प्राकट्य उत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को तुर्कपट्टी महुअवां स्थित ऐतिहासिक गुप्ता कालीन सूर्य मंदिर में स्थापित सूर्य मूर्ति पर देश भर के 151 नदियों के मिश्रित जल से जलाभिषेक, हवन पूजन और महा भंडारे के साथ पूर्णाहुति हुआ। पूरे क्षेत्र में श्रद्धा व भक्ति का जन सैलाब उमड़ गया।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

आचार्य प्रद्युम्न पांडेय,श्रीप्रकाश पांडेय,शैलेष पांडेय, प्रवीण पाण्डेय एवम् हर्ष दूबे के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, अनंतानंद सरस्वती, महंथ गोपाल दास, शिवांशु जी, त्रिभुवन शरण दास, भदन्त महेंद्र महाथेरो सहित अतिथियों द्वारा मंदिर में स्थापित भगवान सूर्य की प्रतिमा का देश – विदेश से लाए गए 151 नदियों के पवित्र जल से जलाभिषेक हवन पूजन संपन्न हुआ। ससनातन के ध्वज के नीचे सबको सुख मिलता है,सनातन संस्कृति के संवर्द्धन के साथ ही इस देश को पुनः धर्म गुरू के पद पर पहुचाएगा,भारतीय संस्कार और संस्कृति के सम्बर्धन में हम सबको एक साथ खड़ा होना पड़ेगा, नही तो ए अंग्रेजियत हमे ले डूबेगी, जब हमारे पास कुछ नही था तब हमने अद्भुत कलाकृतियों से परिपूर्ण थे संस्कृति के ध्वजवाहक मठो और मंदिरों का निर्माण किया था,परंतु आज हम उन मन्दिरो को सुरक्षित नहीं रख पा रहे,दुबई जैसे देश मे करोड़ो रुपए की लागत से का सूर्यमन्दिर बना है यह भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देन है, जिनकी माँ-बहनों ने के मांग में सिंदूर नही दिखती, वही आज ऑपरेशन सिंदूर पर प्रश्न खड़ा कर रहे हैं।यह सबसे बड़ा दुर्भाग्य है।जागो और खड़े हो जाओ अपनी संस्कार और संस्कृति की रक्षा के लिए। दौरान सभी संत जनों ने संयुक्त रूप से महापरिनिर्वाण मंदिर के साथ-साथ तुर्कपट्टी सूर्य मंदिर,कुबेर स्थान मंदिर और खंहवार मंदिर के विकास पर भी चिंता जताई। स्वामी अनंतानंद सरस्वती,चंद्रांशु जी,नपपा कुशीनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल,प्रियेश त्रिपाठी,शैलेंद्र दत्त शुक्ला आदि लोगों ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की प्रसंशा की। इसके पूर्व लखनऊ के हनुमान मंदिर से वाराणसी से होते हुए आ रहे कलश यात्रा में 2101 कन्याएं कलश लेकर शामिल हुईं।

कार्यक्रम के आयोजक विनय राय ने सभी के प्रति आभार जताया। इसके पूर्व महा भंडारे में क्षेत्र के लगभग 5 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।सुधीर शाही, नारायणी शाही, कस्तूरचंद, धर्मेंद्र श्रीवास्तव,पुनीत पाण्डेय,शैलेंद्र सिंह,मस्तराज सिंह,आदित्य राय,रजनीश मिश्र, अमित राय,शैलेन्द्र कुमार तिवारी,सत्यम,वीरेंद्र शाही,पंकज गुप्ता,मुन्ना शाही,नवीन शाही,अमित जायसवाल,सत्यप्रकाश पाण्डेय,विनोद तिवारी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।तुर्कपट्टी में कलश यात्रा का व्यापारी,गौरीशंकर तुश्यान,पुरुषोत्तम वर्मा,अरविंद,आदि ने मालाओं के साथ स्वागत किया।

संबंधित खबरें
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले

हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…

कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!
कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking