News Addaa WhatsApp Group link Banner

17 सितंबर का राशिफल; जाने कैसा जाएगा आज का आपका दिन Newsadda के साथ

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Sep 17, 2020 | 2:04 AM
649 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

17 सितंबर का राशिफल; जाने कैसा जाएगा आज का आपका दिन Newsadda के साथ
News Addaa WhatsApp Group Link

मेष:

आज की हॉट खबर- दस हजार रुपए लेते रिश्वतखोर लेखपाल धराया, गोरखपुर ट्रैप टीम...

घर के सदस्य या फिर संतान के व्यवहार से आप दुःखी रहेंगे। पत्नी या प्रेमिका भी इस प्रकार के आचरण से आपको व्यथित कर सकती हैं ताकि आप मन ही मन परेशान रहें। आज न चाहते हुए भी आपको कुछ ऐसा काम करना पड़ सकता है जो दूसरों के लिए असुविधाजनक होगा। ऐसे में बेहतर होगा क‍ि समझदारी से काम लें।

वृषभ:

आज आपको व्‍यवसाय में उच्‍चाध‍िकार‍ियों का पूरा सहयोग मिलेगा। नौकरी में हो सकता है कि किसी वजह से आज आपकी बहस हो जाए, ऐसी स्थिति में वाणी पर संयम रखने की आवश्‍यकता है। अन्‍यथा अनिश्चितता के कारण मानसिक तनाव की स्थितियां आ सकती हैं। यदि आप मकान-जायदाद में न‍िवेश करना चाहते हैं तो क‍िसी जानकार की राय जरूर ले लें।

मिथुन:

आज आपका द‍िन अच्‍छा बीतेगा। कार्यक्षेत्र में भी सभी का सहयोग‍ म‍िलेगा। शिक्षा के क्षेत्र में यदि आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत हैं तो आज का दिन आपके लिए शुभ हो सकता है। दोपहर तक आर्थिक संकट भी खत्म होंगे। लेक‍िन कार्यक्षेत्र की धीमी गति से मानसिक तनाव पैदा हो सकता है। हर बात का दोहरा अर्थ निकलता है, सावधान रहें।

कर्क:

आज सुबह से ही कुछ प्रतिकूल समय रहेगा। इसके अलावा कार्यक्षेत्र में भी आपके पक्ष में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं इससे व्यथित होकर आपका मूड भी कुछ खराब हो सकता है। लेकिन आप धैर्य बनाए रखें। शाम तक स्थितियां आपके ल‍िए बेहतर हो सकती हैं। सेहत संबंधी समस्‍याएं भी हो सकती हैं। न‍ियम‍ित चेकअप का रुटीन न ब‍िगड़ने दें।

सिंह:

आज आपका द‍िन औसत रहेगा। कारोबार की स्थिति भी सुधरती हुई नजर आएगी। किसी बड़े अधिकारी के सहयोग से नौकरी में आपकी मजबूत है। इसल‍िए विरोधी और आलोचना करने वाले लोग आपका कुछ नहीं ब‍िगाड़ पाएंगे। रात्रि में पत्नी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। इसके चलते हो सकता है कि कुछ परेशानियों का सामना करना पड़े।

कन्या:

आज आय की अपेक्षा व्‍यय अधिक होगा। ऐसे में संतुलन बनाने की जरूरत है। ध्‍यान रखें क‍ि अच्‍छे मूड में होने का यह आशय कतई नहीं है क‍ि दूसरों की मदद करने में आप अच्‍छे-खराब को एक समान मान लें। मदद हमेशा जरूरतमंदों की ही की जानी चाहिए। अन्‍यथा दूसरे आपके इस स्‍वभाव का फायदा उठा सकते हैं। म‍ित्रों के सहयोग से द‍िन का दूसरा पहर अच्‍छा बीतेगा।

तुला:

अगर आप अपने व्यवसाय या कारोबार से संबंधित कोई अनुबंध या लिखा-पढ़ी करना चाहते हैं तो दिन के समय ही पूरा कर लें। यही समय आपके ल‍िए बेहतर है। पर‍िवार के सदस्‍यों के साथ आज का द‍िन अच्‍छा बीतेगा। दोपहर तक किसी शुभ समाचार मिलने का संयोग बन रहा है। शाम तक किसी ऐसे व्‍यक्ति से मुलाकात होगी, जिसका लंबे अरसे से आपको इंतजार था।

 

वृश्चिक:

कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत की सराहना तो होगी, लेकिन साथ ही शत्रुओं का आपके प्रति वैमनस्य भी बढ़ेगा। ऐसे में आपको परेशान होने की कतई जरूरत नहीं है। बस आपको अपने काम पर फोकस करने की जरूरत है। इससे सबकुछ बेहतर होगा। क्‍योंकि कभी भी किसी भी अच्‍छे काम का फल बुरा नहीं होता। बाकी आज का द‍िन मिश्रित फलदायक रहेगा।

धनु:

कई दिनों से आप किसी छोटे-मोटे काम के बिगड़ जाने से आश्चर्यचकित हैं। हो सकता है आज आपके इस काम में सुधार हो जाए। फिर भी किसी व्यर्थ की डर या आशंका से आपका मन अशांत रह सकता है। दोपहर बाद कुछ भागदौड़ करने से छिटपुट लाभ हो सकते हैं। आज किसी के विवाह संबंधी निर्णय लेने में आप प्रमुख भूमिका निभाएंगे। ऐसे में कोई जल्‍दबाजी करने के बजाए अच्‍छे से सोच समझ लें। तभी फैसला सुनाएं अन्‍यथा अपनों को ठेस पहुंच सकती है।

मकर:

आज आपको नौकरी-व्‍यवसाय में कड़ी प्रतिस्‍पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा हो सकता है कि किसी कार्य को शुरू करने के लिए आपको अभी और वक्‍त लगे। इससे आप परेशान भी हो सकते हैं लेकिन याद रखें कि जब कभी परेशनियां अधिक बढ़ जाएं तो इसका मतलब होता है कि वह जल्‍दी ही खत्‍म होने वाली हैं। आज प्रियजनों की तरफ से भी अच्छी खबरें मिलेंगी और किसी धार्मिक कार्य के लिए योजना बनाते वक्त आपकी सलाह ली जाएगी।

कुंभ:

इस समय अपने कार्यक्षेत्र में आने जाने और सभी कार्यों को समय पर निबटाने का दौर चल रहा है। इस बीच कुछ अपने ही लोग आपकी चिंता बढ़ा भी सकते हैं। यदि आप प्रेम संबंध में हैं तो जल्‍दी ही इस बारे में कोई फैसला ले लें अन्‍यथा आपके ल‍िए द‍िक्‍कतें खड़ी हो सकती हैं। जीवनसाथी के साथ आज का द‍िन अच्‍छा बीतेगा। साह‍ित्‍य संबंधी क्षेत्र में नाम बनाने के ल‍िए आपको अभी और प्रयास करने होंगे।

मीन:

आज आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा। दिन के पहले हिस्से में बहुत सारे काम एक साथ आपके सामने लटके रहेंगे। जहां तक हो सके इनमें महत्वपूर्ण कार्य को पहले पूरे कर लें। ताकि आपको क‍िसी नुकसान का सामना न करना पड़े। दोपहर बाद फिर से समय ठीक नहीं है। बनते काम में रुकावटें पैदा होंगी और उसका मानसिक अवसाद शाम तक बना रहेगा। मित्रों का सहयोग लेना जरूरी होगा।

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking