News Addaa WhatsApp Group link Banner

31 अक्टूबर का राशिफल; जाने कैसा जाएगा आज का आपका दिन Newsadda के साथ

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Oct 31, 2020 | 8:06 AM
875 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

31 अक्टूबर का राशिफल; जाने कैसा जाएगा आज का आपका दिन Newsadda के साथ
News Addaa WhatsApp Group Link

मेष:

आज की हॉट खबर- महाराणा प्रताप की 485 वां जयंती मनाई गई 

मेष राशि के जातक आज अपने कामकाज से संबंधित योजनाओं को गुप्त रखने का प्रयास करेंगे। अध्यात्म की तरफ रुझान रहेगा। आर्थिक लिहाज से दिन सामान्य है। निवेश से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लाभदायक रहेंगे। भूमि के लेनदेन से संबंधित कार्य आगे बढ़ेंगे।

वृषभ:

वृष राशि के जातकों को साझेदारी से संबंधित काम में सावधान रहना चाहिए। जोखिम लेकर कार्य करेंगे जो कि लाभदायक सिद्ध होगा। व्यापारी वर्ग को कमाई के उचित अवसर प्राप्त होंगे। योग साधना से मन प्रसन्न रहेगा। तीर्थ यात्रा पर धन खर्च होने की संभावना बन रही है।

मिथुन:

मिथुन राशि के जातक प्रतिस्पर्धा में विजय प्राप्त करेंगे। शत्रुओं का शमन होगा। कामकाज के लिए बहुत ही अच्छा दिन है, मान सम्मान व धन समृद्धि दोनों की प्राप्ति होगी। भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति के लिए आकर्षण बढ़ेगा। जिसके ऊपर धन खर्च की संभावना बन रही है।

कर्क:

कर्क राशि के जातक उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में किसी नई योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। भाग्य का पूरा सहयोग आपको मिल रहा है। नए विचारों का सृजन प्रगति के मार्ग प्रशस्त करेगा। अपने सुख की चिंता किए बिना लगन से अपने काम को पूरा करने में लगे रहेंगे। आर्थिक लिहाज से अच्छा दिन है।

सिंह:

सिंह राशि के जातकों की तकनीकी योग्यताएं कामकाज के सुनहरे अवसर प्रदान करेगी। प्रॉपर्टी, इंटीरियर डिजाइन या प्रोडक्शन से संबंधित कार्य करने वाले जातकों को सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। अपने कामकाज से संबंधित योजनाएं गुप्त रखने का प्रयास करेंगे। आज धन प्राप्ति की अच्छी संभावनाएं बन रही हैं।

कन्या:

कन्या राशि के जातक एक अनचाहे डर से ग्रसित रहेंगे। कामकाज में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। शत्रु आपके ऊपर हावी होने का प्रयास करेंगे। बुद्धि विवेक के प्रयोग से शाम होते-होते सभी काम सफलतापूर्वक पूरे करने में कामयाब रहेंगे। आप के अथक प्रयासों का लाभ धन प्राप्ति के रूप में होगा। खर्चों को लेकर सतर्क रहें।

तुला:

तुला राशि के जातकों की कटु वाणी की वजह से कुछ अच्छे अवसर हाथ से निकल सकते हैं इसलिए वाणी पर संयम बनाए रखें। बेवजह वाद विवाद से बचना आपके हित में होगा। प्रतिस्पर्धा की भावना कामयाबी दिलाने में सहायक होगी कमाई के साथ-साथ खर्चों की अधिकता रहेगी। थोड़ी मात्रा में धन संचित करने में भी कामयाब रहेंगे।

वृश्चिक:

वृश्चिक राशि के जातक परिवार और कामकाज में संतुलन बनाने में कामयाब रहेंगे। तार्किक विश्लेषण समस्याओं का समाधान दिलाने में सहायक बनेगा। कामकाज में उमंग उत्साह बना रहेगा, जिससे बाहरी कामों को भी तेजी से निपटा देंगे। रुपए-पैसों के मामले में भी दिन बहुत अच्छा है उम्मीद से ज्यादा धन प्राप्ति की संभावना बन रही है।

धनु:

धनु राशि के लिए एकांतवास लाभदायक सिद्ध होगा। भविष्य के लिए योजनाएं बनाने में कामयाब रहेंगे। जमीन-जायदाद से संबंधित मामले प्रगति करेंगे। अनैतिक कार्यों में लिप्त होने से बचना चाहिए। कमाई के मामले में दिन अच्छा है। खर्चे भी नियंत्रित रहेंगे।

मकर:

मकर राशि जातकों की महत्वकांक्षाऐ बढ़ेंगी। धन, मान-सम्मान प्राप्ति के अभिलाषी रहेंगे उसे पाने के लिए प्रयास करेंगे। मनोवांछित लाभ मिलने की संभावना बनती है। जीवनसाथी का सहयोग आपकी इच्छा पूर्ति में सहायक बनेगा। लाभ की अच्छी संभावनाएं बन रही हैं। खर्च को नियंत्रित करने में कामयाब रहेंगे।

कुंभ:

कुंभ राशि के जातकों को परिवार के सहयोग से धन से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा। आज ऑफिस में बैठकर काम करने से बचेंगे। पुराने अटके हुए कामों को पूरा करने में समय व्यतीत करेंगे तथा संचित धन के सुरक्षित निवेश संबंधी योजनाओं पर फोकस रहेगा।

मीन:

मीन राशि के जातकों को वरिष्ठ अधिकारियों की सलाह का अनुसरण करना लाभदायक सिद्ध होगा। किसी नई भाषा का ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। अध्यात्मिक अभिरुचि में वृद्धि होगी। कुछ जातकों का तीर्थ यात्रा पर धन खर्च होने का योग भी बनता है। कमाई के लिहाज से दिन सामान्य रहेगा।

आपका वोट

View Result

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020