Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Oct 28, 2021 | 8:08 PM
404
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। त्योहारों के मद्देनजर ट्रेनों में चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व बस्तुओं के विरुद्ध चेकिंग अभियान के क्रम में जीआरपी पुलिस ने गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखण्ड के खड्डा स्टेशन के पूर्वी छोर से 48 पैकेट अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई की है।
पड़रौना/ पनियहवा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजनारायण यादव ने बताया कि चेकिंग अभियान में हेड कां. राजीव यादव व कां. राकेश कुमार गौतम के साथ खड्डा प्लेटफार्म संख्या 1 के पूर्वी छोर पर मुखवीर की सूचना एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 48 पैकेट अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पुछताछ में उसने अपना नाम रामबालक मुखिया पुत्र गोपाल मुखिया निवासी ढाट चौक, वार्ड नं. 3 थाना चनपटिया जिला बेतिया बिहार, पश्चिमी चम्पारण बताया। उसके विरुद्ध सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत करा चालान की कार्रवाई की गई है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग खड्डा