News Addaa WhatsApp Group link Banner

5 अक्टूबर का राशिफल; जाने कैसा जाएगा आज का आपका दिन Newsadda के साथ

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Oct 5, 2020 | 8:05 AM
560 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

5 अक्टूबर का राशिफल; जाने कैसा जाएगा आज का आपका दिन Newsadda के साथ
News Addaa WhatsApp Group Link

मेष:

आज की हॉट खबर- “रियल सिंघम” की संवेदनशीलता: SHO शुशील शुक्ल ने बुजुर्ग की...

छोटे-मोटे ही सही लेकिन आज आप को आर्थिक लाभ होंगे. दूर दृष्टि रखकर किया निवेश फायदा देना शुरू करेगा. एग्रीकल्चर से जुड़े पारिवारिक व्यवसाय में भी लाभ रहेगा. सोने की खरीदारी करने के लिए उत्तम दिन है. उपाय: शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें.

वृषभ:

आज आपको छोटी बातें भी बड़ा समाधान दे सकती हैं. आज तक की तरक्की और अभी तक की सीखी हुई बातों से मन को शांति और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बना रहेगा. अपने मन की हिसाब से सारी बातें होना, आपकी काम की गति को थोड़ा कम करा सकता है. आलस और शिथिलता हावी न होने दे।

मिथुन :

समय अनुकूल है. सभी ओर से सफलता प्राप्त होगी. धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे. प्रेम-प्रसंग में भेंट व उपहार देना पड़ सकता है. मनोरंजन का समय प्राप्त होगा. कोर्ट व कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. व्यापार व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे।

कर्क:

कार्यस्थल पर व कार्यप्रणाली में सुधार होगा. योजना फलीभूत होगी. मित्रों व रिश्तेदारों का सहयोग कर पाएंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. शत्रु पस्त होंगे. व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा. लाभ में वृद्धि होगी. कार्य बनेंगे।

सिंह :

अध्यात्म में रुचि रहेगी. सत्संग का लाभ प्राप्त होगा. कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी. आय में वृद्धि होगी. भाग्य का साथ रहेगा. बिगड़े काम बनेंगे. घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. जीवन सुखमय व्यतीत होगा. जोखिम न लें।

कन्या:

फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें. कुसंगति से बचें. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. वाणी में हल्के शब्दों का प्रयोग समस्या पैदा कर सकता है. कार्य की गति धीमी रह सकती है. नौकरी में सहकर्मी साथ नहीं देंगे. धन प्राप्ति सुगम होगी।

तुला:

लाभदायक यात्रा होगी, नए काम मिलेंगे. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. प्रतिद्वंद्वी रास्ते से हट जाएंगे. रुके कार्य पूर्ण होंगे. व्यस्तता के चलते स्वास्थ्‍य प्रभावित हो सकता है. आलस्य रहेगा।

वृश्चिक :

आत्मसम्मान बना रहे, ऐसे कार्य करते रहें. दूसरे के कामों में हस्तक्षेप न करें. भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. नए संपर्क बनेंगे. विवाद में न पड़ें. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. कारोबार लाभदायक रहेगा. नौकरी में चैन रहेगा।

धनु:

भेंट व उपहार की प्राप्ति हो सकती है. मान बढ़ेगा. रोजगार में वृद्धि होगी. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी. उत्साह बना रहेगा. जल्दबाजी न करें।

मकर :

सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी. मेहनत का फल प्राप्त होगा. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. उत्साह व प्रसन्नता से कार्य कर पाएंगे. व्यस्तता के चलते थकान हो सकती है. व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. लाभ होगा।

कुम्भ:

रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ प्राप्त होगा. नौकरी में नया कार्य कर पाएंगे. थकान रह सकती है. मन में नए विचार आएंगे जिनको मूर्तरूप देने के लिए प्रयास कर पाएंगे. व्यवसाय अच्‍छा चलेगा।

मीन :

वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से खिन्नता रहेगी. दौड़-धूप अधिक होगी. कारोबार अच्‍छा चलेगा. नौकरी में कार्यभार रहेगा. आय में निश्चितता रहेगी।

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking