Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 26, 2020 | 12:49 PM
4251
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश (UP) में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त किया जा रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (MoRTH Nitin Gadkari) आज यानी 26 नवंबर की दोपहर 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 16 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं (National Highway Projects) की आधारशिला रखेंगे. इन प्रोजेक्ट्स के तहत करीब 7476.57 करोड़ रुपये की लागत से 504.32 किमी रोड नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा. इन सड़क परियोजनाओं के पूरा होने से ना सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पड़ोस के राज्यों और देश के विभिन्न हिस्सों से कनेक्टिविटी बेहतर हो पाएगी.
यूपी में इन सड़क परियोजनाओं के पूरा होने से राज्य के आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी. साथ ही प्रदेश में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. यहीं नहीं, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होने से किसानों की फसलों को बाजारों तक तेजी से पहुंचाया जा सकेगा. वहीं, उद्योग धंधों को भी नए पंख मिलेंगे. फैक्टरियों तक कम समय में कच्चा माल पहुंचाया जा सकेगा. आधारशिला रखे जाने के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह भी शामिल होंगे.
कुशीनगर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 के तमकुहीराज एवं पडरौना के बीच में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य का भी शिलान्यास किया जाएगा। 19 किलोमीटर लंबाई में होने वाले इस कार्य पर करीब 69.67 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
यूपी में इन 16 सड़क परियोजनाओं के पूरा होने से ना सिर्फ आर्थिक विकास को गति मिलेगी बल्कि पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा. बौद्ध सर्किट के पर्यटन के साथ-साथ सांस्कृतिक क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा. दिल्ली-एनसीआर से उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी बेहतर होगी. झांसी से प्रयागराज का आवागमन अधिक आसान हो पाएगा. समय और ईंधन की बचत के साथ प्रदूषण को भी कम करने में मदद मिलेगी.