गोरखपुर। बीते 21 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में 8 वां राष्ट्रीय कुंग फू चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में गोरखपुर की बेटी तान्या सिंह ने गोल्ड मेडल जीतकर गोरखपुर का मान बढ़ाया है।
बीते 21 दिसंबर को बौद्धिष्ट कुंग फू एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ द्वारा दो दिवसीय आठवां राष्ट्रीय कुंग फू चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में बेला पब्लिक स्कूल दाउदपुर गोरखपुर की कक्षा 4 की छात्रा तान्या सिंह पुत्री अरविन्द सिंह बिट्ठल ने प्रदेश का नेतृत्व करते हुए 29 किग्रा भार में कुंग फू चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में गुजरात की खिलाड़ी अपराजिता,व छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी कनक को हराकर गोल्ड मेडल जीता।उसके जीत से कोच प्रशांत त्रिपाठी उसे बधाई दिया। तान्या सिंह के पिता अरविंद सिंह बिट्ठल सिंह ने बताया कि तान्या बचपन से जुडो कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने के उत्साहित रहती है।
वह पढ़ाई के साथ साथ कुंग फू के कोच प्रशांत त्रिपाठी की देखरेख में प्रशिक्षण लेकर आज स्वर्ण पदक जीतकर मेरा नाम रोशन कर दिया। तान्या के इस जीत पर भाजपा नेता सुरेन्द्र गिरि,कौशल पाण्डेय,नेहा सिंह,विनय चंद, अखिलेश सिंह आदि लोगों ने बधाई दिया।
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
गोरखपुर । रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99…
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…