Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Jul 4, 2025 | 6:55 PM
55
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला, कुशीनगर। आगामी त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने तथा तैयारियों को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को रामकोला थाना परिसर में बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया तथा पुलिस ने बाइक रैली निकालकर त्यौहार में अराजकता फैलाने वाले तत्वों को चेतावनी भी दिया।
इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य था कि पुलिस बल में सामूहिक स्थिति में त्वरित निर्णय लेने, भीड़ को नियंत्रित करने और नागरिकों की सुरक्षा प्रदान करने की क्षमता विकसित की जा सके।
बलवा ड्रिल के अभ्यास में थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता व अपराध निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव, एस0एस0 आइ0 सुभाष श्रीवत्स, एस0आइ0 रंजीत सिंह, एस0 आइ0 मार्कण्डेय सिंह,एस0आइ0 उपेन्द्र यादव,एस0आइ0 अनिल यादव, एस0आइ0 दिनेश यादव ,एस0आइ0 सुशील चौरसिया, एस0 नि0 रामबदन चौहान आदि सहित दीवान लक्ष्मण सिंह, दीवान अमित सिंह, दीवान राकेश गोंड, मुहर्रिर अखण्ड प्रताप सिंह,मुहर्रिर चन्द्र प्रताप , का0 चन्दन कुमार, का0 शिवबदन यादव सहित थाना स्थानीय के समस्त पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया।
Topics: रामकोला