Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Oct 27, 2024 | 8:01 PM
249
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय नगर के हैट्रिक सभासद मनीष कुमार रुगटा ने कोतवाली परिसर में आर वो वाटर कोल्ड कुलर आम जनमानस व विभागीय लोगों के लिए समर्पित किया जिससे क्षेत्र की आम जनमानस कोतवाली पहुंचने पर स्वच्छ व शुद्व जल प्राप्त कर सके।
बीते दिनों कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ल द्वारा व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गयी थी जिसमें नगर क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसाई व व्यापार मंडल के लोग मौजूद होकर अपने अपने विचारों से प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराते हुए गर्वान्वित महसूस कर रहे थे।इसी बैठक दौरान एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली में पेयजल का मुद्दा व्यापारियों के बीच उठा दिया।जिस पर अपने विचारों से पुलिस को अवगत कराने वाले लोग खामोश हो गये।बैठक में मौजूद सभासद मनीष कुमार रुगटा ने इस मुद्दे पर अपने बिचार व्यक्त करते हुए आम जन मानस के लिए आर ओ व वाटर कुलर लगवाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया और इस कार्य को क्रियान्वित करते हुए रविवार को आमजनता के लिए अपने योजनाओ को क्रियान्वित किया और कोतवाली परिसर में आर ओ वाटर कुलर को चालू करा दिया।
इस दौरान सभासद मनीष कुमार रुगटा ने कहा कि आम जनमानस की सेवा में हर पल हर क्षण समर्पित है। जनभावनाओं का सम्मान करना हर जनप्रतिनिधि का दायित्व होता है सबको अपने दायित्व का पालन करना चाहिए।
Topics: हाटा