रामकोला, कुशीनगर । रामकोला नगर में भाजपा पदाधिकारियों ने भारतीय सेना के आप्रेशन सिन्दूर की सफलता पर गुरुवार को तिरंगा यात्रा निकाली। भारत माता की जयकारा लगाकर कर सैन्य बल को धन्यवाद ज्ञापित किया।
तिरंगा यात्रा भाजपा पदाधिकारियों के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी स्तंभ रामकोला तिराहा से नगर का भ्रमण करते हुए कसया रोड स्थित महाराणा प्रताप चौक पहुंची। इस दौरान देश के जवानों के प्रति गगनभेदी नारे भी लगाए। चौक पहुंचते ही तिरंगा यात्रा सभा में तब्दील हो गई। निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज हमारा देश सुरक्षित हाथों में है, हमारी सेना को खुली छूट है। जिसका नतीजा रहा कि अपनी शौर्य के बलबूते हमारी सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए 100 किमी अंदर घुसकर पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों और उनके नौ ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया। चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश चौधरी ने कहा कि आज हमारी सेना पूरी तरह साधन सम्पन्न है। वह हर पल किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार है। आज पूरे विश्व में भारत की सेना और हथियार की चर्चा हो रही है। मण्डल अध्यक्ष मनोहर गुप्ता ने कहा कि भारत की सेना विश्व की मजबूत सेना है। पाकिस्तान को मिट्टी में मिलाने के लिए हमारी सेना हमेशा तैयार है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम दीक्षित, दरोगा कुंवर सिंह, सत्यपाल गोविंद राव, विजेन्द्र गोविंद राव, बैकुंठ शाही, चन्द्रादित्य गोविंद राव, दिनेश चन्द, मनोज गोविंद राव, प्रसिद्ध नाथ दुबे, रविन्द्र प्रजापति, दिनेश यादव, सौरभ अग्रवाल, अनिरुद्ध खरवार, प्रतीक श्रीवास्तव, अमित दुबे, अमित गोविंद राव, दिनेश गोंड, प्रेम तिवारी, राजेश मिश्रा, विकास जायसवाल,मुबारक अली, संदीप भारती, रामबचन तिवारी, विशाल चंद, भानुप्रताप यादव, सोनू शुक्ला ,मदन मुरारी पाण्डेय, प्रदीप मद्धेशिया सहित तमाम कार्यकर्ता और लोग उपस्थित रहे।
कुशीनगर। गुरुवार को जहां पूरा जिला मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दान-पुण्य और…
गोरखपुर मंडल में RPIC मठिया को मिला पहला स्थान मुख्यमंत्री ने विज्ञान प्रदर्शनी का…
ज्ञानेश्वर बरनवाल | न्यूज अड्डा हेतिमपुर । देवरिया जनपद के आदर्श नगर पंचायत हेतिमपुर…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम सभा मठिया में स्थित ऐतिहासिक काली माता…