Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 20, 2022 | 7:31 PM
587
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । विशनपुरा विकास खंड यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में सर्वोदय इंटरमीडिएट पडरी पिपरपाती के छात्र अभिनंदन कुशवाहा 93.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान हासिल किए हैं पडरौना तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चैती मुसहरी गाँव के रहने वाले राजेश कुशवाहा एक किसान है पुत्र अभिनंदन कुशवाहा इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं माता रीना देवी बिहार प्रांत में परिषदीय विघालय में अध्यापिका है यह साघरण परिवार में पैदा हुए अभिनंदन बताया की जो भी अंक प्राप्त किया हु वह अपने दम पर और सभी का आशीर्वाद भी मुझे मिला केवल मै दिन रात पढाई करता हूँ उन्होंने कहा कि मैं की पढ़ाई पूरा करके इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करुगा इंजीनियर बनना मेरा लक्ष्य है वह अपनी सफलता की श्रेय माता पिता और गुरुजन व को बताया
इस क्रम डाक्टर अनिल कुमार कुशवाहा प्रबंधक आर्या हाॅस्पिटल, दिनानाथ शर्मा शिक्षक, राजेश कुशवाहा, राकेश गुप्ता शिक्षक, हृदेश कुशवाहा, प्रदीप कुमार
Topics: विशुनपुरा