कसया/सपहा। कसया थाना क्षेत्र के कसया तुर्कपट्टी मार्ग पर सपहा चौराहे से पुरब इसी मार्ग पर स्थित गडवार पर मार्ग दुर्घटना में एक 26वर्षीय युवक की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार कसया थाना क्षेत्र के ग्राम नौगांवा निवासी श्रीधर राव के 26वर्षीय पुत्र मनमोहन राव बुधवार की देर शाम सपहा चौराहे से बाजार करके बाइक से अपने घर जा रहे थे कि सपहा चौराहे से पुरब गडवार के पास ज्यों ही पहचे कि पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये। सुचना मिलते ही परिजन बुरी तरह घायल मनमोहन को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण जिला चिकित्सालय रविन्द्र नगर पडरौना के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।
विदित हो कि मनमोहन की शादी सकतुआ पथरदेवा निवासी हृदया राव की पुत्री शशिकला राव से बीते 2फरवरी2025 को हुई है बेचारी शशिकला तथा मनमोहन के माता-पिता के लिए इससे बड़ी विपदा क्या हो सकती है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…