Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 9, 2023 | 8:54 PM
778
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाज़ार/कुशीनगर (ज्ञानेन्द्र कुमार पाण्डेय) ।अहिरौली बाज़ार थाना क्षेत्र के सिधावल मंसुरगंज मार्ग पर स्थित पकड़ी चौराहे से होकर गांव में जाने वाली पीच मार्ग पर महेंद्र सैनी के घर के समीप ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से एक 6 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक काजल गौड़ पुत्री रामू गौड़ उम्र 6 वर्ष निवासी पकड़ी थाना अहिरौली बाज़ार जनपद कुशीनगर प्राथमिक विद्यालय पकड़ी की छात्रा थी जो स्कूल से छुट्टी होने पर अपने घर जा रही थी अभी गांव के ही महेन्द्र सैनी के घर के समीप पहुंची ही थी कि पकड़ी गांव के तरफ़ से आ रही ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आ गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। तभी आसपास के लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी और 108 नम्बर एम्बुलेंस के माध्यम से परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी पिपराइच ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस