Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: May 27, 2023 | 7:03 PM
728
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर।अहिरौली बाज़ार थाने क्षेत्र के कप्तानगंज पिपराइच मार्ग पर अज्ञात आटो से ठोकर लगने पर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक शैलेश कुमार पुत्र प्रेम कुमार निवासी गिदहां चक बैरियां थाना अहिरौली बाज़ार शनिवार की दोपहर अपने पल्सर बाइक पर सवार होकर गिदहां गांव की एक महिला के साथ जगदीशपुर चौराहे पर पैसा निकालने जा रहा था अभी वह जगदीशपुर बरडीहा चौराहे पर स्थित शराब भट्ठी के समीप पहुंचा ही था की पिपराइच के तरफ़ से आ रही तेज़ रफ़्तार की एक आटो ने उसे ठोकर मार दिया जिससे बाइक सवार युवक बाइक लेकर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
आटो चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया।तभी किसी ने घटना की जानकारी 112 नम्बर पुलिस और परिजनों को दी।पुलिस ने आसपास के लोगों के मदद से घायल युवक को 108 नम्बर एम्बुलेंस के माध्यम से समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज भेजवाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
Topics: अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस