Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 13, 2025 | 4:05 PM
280
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/अमरनाथ यादव/ कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरसैना में 11 हजार विद्युत करंट की चपेट में आने से दो लोग गंभीर एक की मौत।
अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बरसैना गांव में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब दो छत पर किसी काम के लिए लोहे का इंगल चढ़ाया जा रहा था। तभी उपर से गुजरा 11 हजार हाइटेंशन विद्युत तार के चपेट में आने से तीन लोग घायल हो गए जिसमें एक की मौत हो गई। प्राप्त सूचना के मुताबिक गब्बर पुत्र हरि 45 वर्ष,राजू 50 वर्ष अजय 24 वर्ष सोमवार को सुबह लगभग 5 बजे तीनों लोग किसी काम के लिए छत पर लोहे का इंगल चढा रहें थे।उपर से गुजरा 11 हजार हाइटेंशन विद्युत तार के चपेट में आ गए जिसमें तीनों लोग घायल हो गए। परिजन आनन-फानन में में उनके इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर एम्स के लिए रेफर कर दिया। गोरखपुर लें जाते समय गब्बर की रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं राजू की भी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। वहीं इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। शव को कब्जे मे लेकर थाना एम्स की पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।