Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: Jun 2, 2023 | 4:56 PM
1110
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर।थाना अहिरौली बाजार थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के महुई पंचायत भवन में हुई चोरी का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए चोरी के सामान के साथ दो शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक स्थानीय क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महुई में पंचायत भवन से चोरी हुए 1अदद एचपी प्रिन्टर एक अदद लेनवो मानिटर व एक अदद किबोर्ड के चोरी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 207/2023 धारा 457,380,411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त 1-सत्यपाल पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी महुई थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर, 2-सत्येन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी महुआ डावर थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गये 1 अदद एचपी प्रिन्टर,एक अदद लेनवो मानिटर व एक अदद लेनवो किबोर्ड बरामद की। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक दयाशंकर यादव हेड कांस्टेबल अरविन्द मौर्या शामिल रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस