Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Feb 6, 2023 | 8:22 PM
828
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर । थाना क्षेत्र अहिरौली के अन्तर्गत आने वाले सहजौली के सड़क मार्ग पर एक युवक तेज गति से जाते हुए अनियंत्रित होकर अपनी मोटरसाइकिल सहित सड़क किनारे गिर कर बुरी तरह चोटिल हो गया। जिसे स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
बताते चलें कि एक युवक ग्राम राउतपार पोस्ट बेला कांटा का रहने वाला अपनी सुसराल जमुआन पोस्ट बोदरवार से मोटरसाइकिल नंबर UP 53 AJ 0266 से आ रहा था अचानक अनियंत्रित होकर सहजौली के सड़क किनारे एक झोपड़ी के पास रखे सामान से टकराकर बुरी तरह घायल हो गए।स्थानीय लोगो द्वारा सूचना पर पहुंचे कॉन्स्टेबल अमित यादव तथा उनके साथी ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक के परिवारजनो को सूचित करते हुए फौरन साथ रहकर स्वास्थ्य केन्द्र पिपराइच पहुंचाया। अहिरौली पुलिस के इन पुलिसकर्मियों के त्वरित सहयोग की सराहना वहा उपास्थित राहगीरों के साथ स्थानीय लोगो ने भी किया।
Topics: अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस